'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं इसके लीड हीरो टाइगर श्रॉफ ने गेयटी गैलेक्सी में हाउसफुल शो के दौरान शर्ट उतारकर अपने एब्स दिखाए, फैन्स के बीच टी-शर्ट उछाली। 

Tiger Shroff Took Off His Shirt at Gaiety Galaxy Theatre: बॉलीवुड के बेहद पॉप्युलर एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी नई फिल्म ‘बागी 4’ की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ हुई और विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' के साथ बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश हुआ था, इसके बावजूद ‘बागी 4’ बेहतरीन ओपनिंग देने में सफल रही है। अब इससे उत्साहित टाइगर ने अपनी परफेक्ट बॉडी बागी 4 के दर्शकों को लाइव दिखाई है। 

रविवार को मुंबई के फेमस गेयटी गैलेक्सी सिनेमा में टाइगर श्रॉफ ने अपने फैंस के लिए बेहद खास सरप्राइज़ दिया। फिल्म के हाउसफुल शो के बाद वे मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक्साइटेड होकर ‘हाउसफुल’ का बोर्ड दिखाया और फिर अपनी ग्रीन टी-शर्ट उतार दी। टाइगर के परफेक्ट सिक्स-पैक एब्स देखकर वहां मौजूद फैन्स की खुशी दोगुनी हो गई। एक्टर ने अपनी टी-शर्ट भी भीड़ की तरफ फेंकी, जिसे पाकर सपोटर्स का एक्साइटमेंट टॉप पर पहुंच गया। इस शर्टलेस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।

View post on Instagram


'बागी 4' को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 17.15 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में दूसरे दिन कमाई 9 करोड़ रही, अब देशभर की कुल कमाई 25.25 करोड़ पहुंच गई। ओवरसीज में भी लगभग 3.25 करोड़ के साथ, फिल्म की ग्लोबल कमाई 28.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. देखने वाली बात यह है कि बागी 4 ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की लाइफटाइम कमाई (23.75 करोड़) को शुरुआती दिनों में ही पीछे छोड़ दिया। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, कुछ ने इसकी एक्शन और ब्लडशील्ड को रणबीर कपूर की 'एनिमल' से कम्पेयर की।

View post on Instagram

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा, हर्नाज़ कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा अकशदीप साबिर मुख्य रोल में हैं। निर्देशक ए हर्षा और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी है, जिसे लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह दिख रहा है।