- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'बागी 4' के 6 स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
'बागी 4' के 6 स्टार्स हैं कितने पढ़े लिखे, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के साथ-साथ सोनम बाजवा जैसे सेलेब्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस फिल्म की स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।

संजय दत्त
फिल्म 'बागी 4' में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई 'लॉरेंस स्कूल, सनावर' से पूरी की। इसके बाद उन्होंने किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया और सीधे बॉलीवुड डेब्यू कर लिया।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की थी। इसके बाद वो एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने लगे, लेकिन साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोपंती' में काम करने की वजह से उन्होंने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। ऐसे में वो कॉलेज ड्राप आउट हैं।
हरनाज संधू
हरनाज संधू ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर उन्होंने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर्स भी किया है।
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े ने मुंबई के श्री राम वेलफेयर सोसाइटी हाई स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
सोनम बाजवा
सोनम बाजवा फिल्म 'बागी 4' में अहम रोल में नजर आने वाली हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है।
सौरभ सचदेवा
सौरभ सचदेवा ने दिल्ली के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद बैरी जॉन के इमागो एक्टिंग स्कूल में अभिनय की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वो एक्टिंग कोच के तौर पर काम करने लगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

