सार

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरा के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर्स की पहचान कर ली है और मामले की जाँच जारी है।

Baba Siddique shot dead: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरा के दिन सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारे में शोक और दहशत का माहौल है। दरअसल, महज 50-50 हजार रुपयों में शूटर्स ने वाई-कैटेगरी वाले बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस के बाहर हत्या कर एक बार फिर अंडरवर्ल्ड के दिनों की याद ताजा कर दी।

  1. बाबा सिद्दीकी भले ही अपने राजनीतिक जीवन के पांच दशक कांग्रेस में बिताया लेकिन कोई भी दल ऐसा नहीं है या कोई नेता जो उनसे सीधे तौर पर जुड़ा न हो। वह महाराष्ट्र की राजनीति के सर्वमान्य थे।
  2. बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड कनेक्शन भी बेहद तगड़ा था। यह जलवा उनकी इफ्तार पार्टी में दिखता जब बॉलीवुड इसमें उमड़ता था। मुंबई में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी देशभर में सबसे चर्चित इफ्तार में एक था।
  3. शनिवार को बांद्रा इलाका में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी हत्या से पूरे महाराष्ट्र में सनसनी मच गई। हत्या की अभी पुलिस पड़ताल कर ही रही थी कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले ली। शिबू लोनकर के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। पुलिस का मानना है कि फेसबुक अकाउंट वास्तव में बिश्नोई गिरोह का सहयोगी शुभम रामेश्वर लोनकर हो सकता है। शुभम लोनकर को इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के अकोला से अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
  4. मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीन शूटर्स की पहचान की है। दो को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है जबकि एक शूटर और एक अन्य सहयोगी फरार बताए जा रहे हैं। पकड़े गए शूटर में एक हरियाणा का रहने वाला 23 साल का गुरमेल बलजीत सिंह है तो दूसरा यूपी का रहने वाला 19 वर्षीय धर्मराज कश्यप है। तीसरे की पहचान यूपी के ही रहने वाले शिव कुमार गौत के रूप में हुई है।
  5. शूटर्स ने शनिवार को साढ़े नौ बजे के करीब बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर बांद्रा क्षेत्र में हत्या कर दी थी। शूटर्स ने ताबड़तोड़ उनके सीने में गोलियां उतार दी।
  6. बाबा की हत्या करने वाले दोनों शूटर्स धर्मराज कश्यम और शिव कुमार गौतम बहराइच के रहने वाले हैं। दोनों पड़ोसी हैं। दोनों का कोई पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। यह दोनों पुणे में मजदूरी करते थे। बहराइच पुलिस ने धर्मराज के अरेस्ट की पुष्टि की है।
  7. पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पहले शूटर्स ने रेकी की थी। ये लोग कई महीनों से घर से लेकर दफ्तर तक नज़र रखे हुए थे।
  8. पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर्स को 50-50 हजार रुपये एडवांस मिले थे। हत्या के एक दिन पहले इनको हथियार दिया गया था।
  9. बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के पास फायरिंग का कनेक्शन भी पुलिस तलाश रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। बताया जा रहा है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान की हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी। माना जा रहा है कि सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की प्रगाढ़ता की वजह से यह वारदात किया गया है।
  10. बाबा सिद्दीकी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी हत्या को लेकर आशंका जताई थी। हालांकि, उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी लेकिन वह नाकाफी साबित हुई।

यह भी पढ़ें:

बाबा सिद्दीकी की हत्या: राजनीति, बिजनेस प्रतिद्वंद्वी या अंडरवर्ल्ड का खेल?