सार
मुंबई: बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के लिए अबू धाबी अधिकारियों से मिली सब्सिडी राशि हड़पने के आरोप में फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ पूजा एंटरटेनमेंट के व्हाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, जफर के खिलाफ शिकायत 3 सितंबर को दर्ज कराई गई थी. मामले में निर्देशक को जल्द ही मुंबई के बांद्रा पुलिस बुला सकती है.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अली अब्बास जफर ने 9.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है और उन पर बल प्रयोग, आपराधिक विश्वासघात, डकैती, ब्लैकमेलिंग, धमकी देना, मानहानि, जालसाजी जैसे आरोप लगाए जाने चाहिए. शिकायत में कहा गया है कि जफर ने अबू धाबी की एक फर्जी कंपनी के जरिए यह पैसा हड़पा है.
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने विलेन का किरदार निभाया था. 350 करोड़ के बजट वाली इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ने उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 60 करोड़ से भी कम की कमाई की थी.
फिल्म के निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट्स पर फिल्म के तकनीशियनों ने पहले भी भुगतान न करने का आरोप लगाया था. ऐसी ही शिकायत फिल्म के निर्देशक ने भी निर्देशकों के संगठन से की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद ही निर्माताओं ने निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
निर्देशक अली अब्बास जफर ने निर्देशकों के संगठन में शिकायत की थी कि निर्माता व्हाशु भगनानी ने उन्हें 7.30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है. जुलाई में की गई इस शिकायत की खबरें अब आ रही हैं. 31 जुलाई को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज से निर्देशकों के संगठन ने इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था. इसके बाद फेडरेशन ने निर्माता को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा. हालांकि, अली अब्बास जफर के आरोप को पूजा एंटरटेनमेंट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद सब्सिडी राशि हड़पने के आरोप में फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ पूजा एंटरटेनमेंट ने मामला दर्ज कराया है.