सार
Baisakhi 2025 : बैसाखी का त्यौहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के उत्तरी क्षेत्र में हर घर में बैसाखी की धूम होती है। ये हमारे सबसे अहम त्यौहारों में शामिल किया जाता है। बैसाखी नई फसल की शुरुआत का प्रतीक है । इस खास मौके पर अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल सनी देओल, कपिल शर्मा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
अक्षय कुमार ने 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "106 साल बाद... न तो भुलाया गया। न ही माफ़ किया गया। और न ही कभी माफ़ किया जाएगा, 13.04.1919 #जलियाँवाला बाग।"
13.04.1919#JallianwalaBagh pic.twitter.com/7EeolFjp9R
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मौके पर एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की जिसमें एक पंजाबी फैमिली अपने खेतों में खुशी से नाच रहा है। पोस्ट में बैसाखी पर बधाई मैसेज भी लिखा हुआ था।
विक्की कौशल ने भी ढोल, मिठाई और पगड़ी की तस्वीरों के साथ "हैप्पी बैसाखी" लिखा हुआ एक पोस्ट शेयर किया है।
13 अप्रैल को अजय देवगन ने एक्स पर बैसाखी की शुभकामनाएं दी, उन्होंने लिखा, "बैसाखी दी लख लख वधाइयाँ" और उसके बाद चावल का एक गुच्छा इमोजी लगाया।
सनी देओल ने पंजाबी कल्चर को प्रमोट करने वाली एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट की गई तस्वीर में पंजाबी कपल नाचते दिख रहा है, वहीं एक अन्य शख्स ढोल बजा रहा था। बड़ा सा ढोल, फसल और मिठाइयों की तस्वीर भी देख सकते हैं। जाट एक्टर ने इसपर कैप्शन दिया, "हैप्पी बैसाखी यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियाँ और शांति लाए। आपके लिए आने वाला साल समृद्ध हो।
कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म, किस किस को प्यार करूं 2 का एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए अपने फैंस को बैसाखी की बधाइयां दी हैं।
संजय दत्त ने भी बैसाखी पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं रणबीर कपूर की मां, नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "हैप्पी वैसाखी, वाहेगुरु आप सभी को प्यार और समृद्धि दें।" पोस्ट की गई तस्वीर में खंडा और इक ओंकार के प्रतीक भी दिखाया दिया, एक्ट्रेस ने लिखा, "वाहे गुरु" ।