सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में मनोज ने हाल ही में खुलासा किया कि जब वो फिल्म '1971' की शूटिंग कर रहे थे, तब वो एक एक्टर की वजह से मरते-मरते बचे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला..
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 2-3 बार मौत के करीब आ गए थे मनोज
मनोज ने कहा, 'जब मैं फिल्म '1971' की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने 2-3 बार मौत करीब से देखी। एक बहुत ही भयानक पल तब आया जब हम सब जीप में बैठे थे- रवि किशन, मैं, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और दीपक डोबरियाल। इस सीन में जीप को एक पहाड़ी से नीचे उतरना था और कैमरे के सामने रुकना था, जिसके दाईं ओर एक घाटी थी। उस समय, मानव एक लापरवाह, शरारती लड़का था, जिसे मुझे चिढ़ाने में बहुत मजा आता था।'
मनोज ने सुनाया पूरा किस्सा
मनोज ने आगे कहा, 'रास्ता काफी खराब था, इस वजह से मैंने मानव से कहा कि गाड़ी अच्छे से चलाना, लेकिन उन्होंने मेरी बात मजाक में ले ली। उन्हें लगा कि मैं डरा हुआ हूं। इस वजह से उन्होंने गाड़ी चलाते समय मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया। फिर मजाक करते करते उन्होंने जीप का कंट्रोल खो दिया और फिर गाड़ी खाई की तरफ बढ़ने लगी। उस दिन तो मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं। मानव भी डर के मारे सहम गए थे। तभी एक बड़े पत्थर ने जीप को रोक लिया। मैंने सबको जीप में शांत रहने को कहा। फिर टीम ने हमें एक-एक कर सावधानी से बाहर निकाला। वो हादसा वाकई भयानक था।' इसके बाद जब मनोज से पूछा गया कि इस घटना के बाद से क्या वो मानव कौल से मिले हैं, तो मनोज ने हंसते हुए कहा, 'हर बार जब मैं उनसे मिलता हूं, तो मैं उन्हें गाली देता हूं!' आपको बता दें मनोज बाजपेयी ने 30 साल पहले 1994 में आई फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
और पढ़ें..
ऋषि कपूर को सलमान खान के पिता सलीम ने क्यों दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी?