सार
'इमरजेंसी' की रिलीज टलने के बाद, कंगना रनौत ने अपना मुंबई स्थित बंगला 32 करोड़ रुपए में बेच दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म में निवेश और प्रॉपर्टी से जुड़ी चुनौतियों के कारण उन्होंने यह फैसला लेना पड़ा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल कंगना की फिल्म में विवादित सीन होने की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म की रिलीज रुकने के कुछ दिनों बाद, कंगना रनौत ने अपना मुंबई का बंगला, जिसे उन्होंने अपना ऑफिस बनाया था को 32 करोड़ में बेच दिया। ऐसे में उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया था।
कंगना ने किया यह खुलासा
कंगना ने कहा, 'मेरी फिल्म रिलीज हो रही है। मैंने अपनी सारी पर्सनल प्रॉपर्टी इस फिल्म पर लगा दी। वैसे भी, प्रापर्टी इसी के लिए होती है। पर अब इसकी रिलीज को रोक दिया गया है। प्रापर्टी वैसे भी परेशानी के समय में काम आती है।' आपको बता दें कंगना का ये बंगला बांद्रा के पाली हिल्स में था, जिसे उन्होंने 2017 में 20 करोड़ में खरीदा था। फिर 2019 में उन्होंने इसी बंगले में अपना ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म शुरू किया था। उसके एक साल बाद 2020 में बीएमसी ने बंगले के अवैध हिस्से को गिरा दिया था। आपको बता दें कंगना ने अंधेरी में 1.56 करोड़ रुपए में एक नया ऑफिस भी खरीदा है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है 'इमरजेंसी'
इमरजेंसी, 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन न मिलने की वजह से इसकी रिलीज टल गई और जल्दी ही इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। इसे मणिकर्णिका फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं।
और पढ़ें..
कैसे Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा बनी थी हिना खान, दिलचस्प है कहानी