फिल्म भोला की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, एक एक्टर ऐसा भी है, जिसने फिल्म को Blockduster बताया है। इसी बीच अजय की पत्नी काजोल से लेकर उनके फैंस ने फिल्म को मास्टरपीस कहा है। 

मुंबई। अजय देवगन-तब्बू की मूवी 'भोला' गुरुवार 30 मार्च को रिलीज हो गई। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग के साथ ही उनके दमदार एक्शन और धांसू डायलॉग्स की भी जमकर तारीफ हो रही है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख थिएटर से निकलने वाला हर शख्स फिल्म की तारीफ कर रहा है, लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है, जिसने फिल्म भोला का मजाक उड़ाते हुए उसे Blockduster बताया है।

Scroll to load tweet…

KRK ने ट्ववीट करते हुए लिखा- फिल्म ‘भोला’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा, भेड़िया और सर्कस के बराबर है। इसका मतलब है कि फिल्म पहले दिन 5 से 8 करोड़ रुपए तक का बिजनेस ही कर सकती है। लैंडिंग लागत 200 करोड़ रुपए है। इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है।

काजोल ने बताया फुल पैसा वसूल :

वहीं, अजय देवगन की पत्नी काजोल ने बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म भोला देखी। फिल्म देखने के बाद काजोल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- जरूर जरूर देखें, फुल पैसा वसूल। अजय देवगन, मैंने फिल्म को देखकर खूब तालियां बजाईं, चीयर किया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

फैंस दे रहे भोला को 5 रेटिंग :

अजय देवगन के फैंस भोला को 5 स्टार रेटिंग दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कई फैंस तो फिल्म को मास्टरपीस बता रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसे मास एंटरटेनर भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बेहतरीन परफॉर्मेंस और अब तक का बेस्ट डायरेक्शन। एक और फैन ने कहा- अजय देवगन अपने सबसे अच्छे रोल में। स्लो मोशन वाले एक्शन सीक्वेंस तो आउटस्टैंडिंग हैं।

Scroll to load tweet…

अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म : 
बता दें कि ‘भोला’ अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है। इससे पहले अजय देवगन ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘रनवे 34’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा और विनीत कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है।

ये भी देखें : 

Bholaa: शेरों के संविधान में समझौता नहीं होता, भोला के 9 धांसू डायलॉग