Bhool Chuk Maaf ने सनडे किया एंजॉय, दसवें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन
राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ़' ने 10 दिनों में ₹57.97 करोड़ कमाए! क्या यह बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी? जानिए फिल्म की कमाई और ऑक्यूपेंसी के बारे में।

भूल चूक माफ़ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 9 दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। रत में अनुमानित ₹ 52.60 करोड़ की कमाई की है। यहां भूल चूक माफ़ का 10वें दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ़ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की कमाई की थी।
भूल चूक माफ़ ने फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन अपनी रिलीज के तीसरे दिन ( पहले सनडे) को किया था। 25 मई को मूवी ने ₹ 11.5 Cr रुपए कमाए थे।
राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ ने अपने दसवें दिन भारत में लगभग 5.37 करोड़ की कमाई की है।
भूल चूक माफ़ ने अपनी रिलीज के दसवें दिन तक कुल ₹ 57.97 Cr की कमाई की है।
राजकुमार राव की भूल चूक माफ़ ने अपने दसवें दिन भारत में लगभग 5.37 करोड़ की कमाई की है।
इस फिल्म का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है । मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है।
भूल चुक माफ़ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन लीड रोल में हैं।
रविवार, 01 जून, 2025 को भूल चूक माफ़ की कुल हिंदी बेल्ट में ऑक्यूपेंसी 22.82% थी।