देश के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक अग्निहोत्री ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है कि वह इस अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं करना चाहते है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Filmfare Awards 2023 : फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। इस शो को सलमान खान, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में स्टेज पर पहुंचे । 

ब्रम्हास्त्र पार्ट 1 शिवा ( Brahmastra Part One Shiva) ने कई कैटेगिरी में जीता अवार्ड

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रम्हास्त्र को Best Sound Design का अवार्ड मिला है। ब्रम्हास्त्र पार्ट 1 शिवा को Best VFX के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया है ।

Scroll to load tweet…

ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा को बेस्ट एक्शन मूवी का अवार्ड दिया गया है। वहीं आयुष्मान खुराना की एक्शन हीरो के लिए Ninad Khanolkar को Best Editing का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। 

Scroll to load tweet…

गंगूबाई कठियााबाड़ी ने जीते कई कैटेगिरी में अवार्ड 

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई कठियााबाड़ी को Best Cinematography के लिए SudeepChatterjee फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया है। वहीं इस फिल्म के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए कृति महेश ने फिल्म फेयर पुरस्कार जीता है। Best Background Score के लिए SanchitBalhara को सम्मानित किया गया है। 

विवेक अग्निहोत्री ने अवार्ड शो में नहीं की शिरकत

देश के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक अग्निहोत्री ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है कि वह इस अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं करना चाहते है। यदि कोई अवॉर्ड इस मूवी को दिया भी जाता है तो वे इसे नहीं लेंगे।

Scroll to load tweet…

इस अवार्ड शो में अनुपम खेर, संगीतकार अनु मलिक, कबीर बेदी मिथिला पालकर,शीबा चड्ढा,प्राजक्ता कोली,पूनम ढिल्लों, काजोल सहित टॉप एक्टर्स ने शिरकत की।