सार

मीका सिंह ने बिपाशा बसु पर फिल्मों में काम ना मिलने का आरोप लगाया है। 'डेंजरस' वेब सीरीज के दौरान बिपाशा और करण के नख़रों से परेशान मीका ने कहा, भगवान सब देख रहा है।

सिंगर से प्रोड्यूसर बने मीका सिंह की मानें तो एक्ट्रेस बिपाशा बसु को फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जो चौंकाने वाली है। दरअसल, मीका सिंह ने बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को लेकर वेब सीरीज 'डेंजरस' का निर्माण किया था, जिसके डायरेक्टर भूषण पटेल थे। सिंगर के मुताबिक़, इस सीरीज के दौरान बिपाशा के साथ काम करने का उनका अनुभव इतना खराब रहा था कि उसके बाद उन्होंने कभी कोई और फिल्म या शो प्रोड्यूस नहीं किया। मीका के मुताबिक़, सीरीज के सेट पर बिपाशा और करण ने जो परेशानियां खड़ी कीं, उनकी वजह से ही उन्हें काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "भगवान सब देख रहा है।"

4 करोड़ में फिल्म बनाना चाहते थे मीका सिंह

पिंकविला से बातचीत के दौरान मीका ने कहा कि वे अपने म्यूजिक को प्रमोट करने के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहे थे, जिसका बजट लिमिटेड था। उन्होंने इसकी कहानी लिखने के लिए डायरेक्टर विक्रम भट्ट को अप्रोच किया। वे कहते हैं, "देखिए, मैं करण को बेहद पसंद करता हूं और मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था, जो मेरे म्यूजिक को आगे रखे। मैं लगभग 4 करोड़ के लो बजट फिल्म बनाना चाहता था।" मीका के मुताबिक़, वे डायरेक्टर के तौर पर विक्रम भट्ट को वहन नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने 'अलोन' फेम भूषण पटेल को चुना।

यह भी पढ़ें : मां बनते ही बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, नाम का खुलासा भी कर दिया

फिल्म का बजट 4 CR से 14 CR पहुंचा

मीका ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि वे फिल्म में सिर्फ करण सिंह ग्रोवर को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन बिपाशा ने भी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई और उन्होंने उन्हें भी फिल्म में ले लिया। मीका के मुताबिक़, फिल्म में कास्ट होने के बाद बिपाशा ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। बकौल मीका, "शूट लंदन में सेट किया और बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ पहुंच गया। बिपाशा ने इतना ड्रामा किया कि मुझे प्रोडक्शन में आने का अफ़सोस होने लगा। एक टीम थी, जिसके साथ वे सहज थीं। वे ऐसे कपल के रोल में थे, जिनके बीच Kissing सीन था। अचानक वे (बिपाशा) नखरे दिखाने लगीं और कहने लगीं कि वे यह नहीं करेंगी...आदि।"

यह भी पढ़ें : 43 की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं बिपाशा बसु, बिना पेंट, सिर्फ एक बटन पर टिकी शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

डबिंग के दौरान भी परेशान हुए मीका

मीका ने यह दावा भी किया कि उन्होंने एक्टर्स को भुगतान समय पर किया। लेकिन डबिंग के दौरान उन्हें और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वे कहते हैं, "किसी न किसी को हमेशा गले में दर्द रहता था। अगर एक समय पर बिपाशा बीमार थीं तो दूसरे समय करण बीमार थे।" मीका ने कहा कि जो एक्टर्स यह सोच रहे हैं कि उनके पास काम क्यों नहीं है तो उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे धर्मा प्रोडक्शंस और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर्स की तुलना में छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। जबकि पैसा उन्हें दोनों जगह से बराबर मिलता है।