- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉबी देओल V/S पवन कल्याण: नेट वर्थ में 98 करोड़ का अंतर, हिट फ़िल्में देने में कौन किस पर भारी?
बॉबी देओल V/S पवन कल्याण: नेट वर्थ में 98 करोड़ का अंतर, हिट फ़िल्में देने में कौन किस पर भारी?
सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म Hari Hara Veera Mallu 12 जून 2025 को रिलीज होगी। बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन औरंगजेब के रोल में नज़र आएंगे। नज़र डालिए दोनों स्टार्स की नेट वर्थ, फिल्मों, फीस आदि पर...

बात अगर फिल्मों की करें तो बॉबी देओल ने अब तक 48 फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया है। वहीं पवन कल्याण अब तक सिर्फ 26 फिल्मों में बतौर एक्टर दिखाई दिए हैं। इनमें दोनों के कैमियो या स्पेशल अपीयरेंस को शामिल नहीं किया गया है।
बॉबी देओल की हिट फिल्मों की बात करें तो यह अब तक सिर्फ 5 (सिर्फ थिएटर में रिलीज हुईं) है। वहीं पवन कल्याण की 10 फ़िल्में हिट रही हैं। पवन कल्याण की पिछली हिट 2013 में आई Attarintiki Daredi थी। वहीं बॉबी देओल की पिछली हिट 'एनिमल' 2023 में रिलीज हुई थी।
फीस के पहलू से देखें तो बताया जाता है कि पवन कल्याण एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ रुपए वसूलते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अपकमिंग फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के लिए उनकी फीस 170 करोड़ रुपए है। बॉबी देओल को एक फिल्म के लिए 4-8 करोड़ रुपए मिलते हैं।
पवन कल्याण और बॉबी देओल की संपत्ति में भी भारी अंतर है। पवन कल्याण के पास लगभग 164.53 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, बॉबी देओल की नेट वर्थ 66.7 करोड़ रुपए बताई जाती है। यानी पवन कल्याण बॉबी देओल के मुकाबले 97.83 करोड़ रुपए ज्यादा है।
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों में 'हरि हर वीरा मल्लू' के अलावा 'अल्फा' और 'जन नायगन' शामिल हैं। वहीं पवन कल्याण 'हरि हर वीरा मल्लू' के बाद 'दे कॉल हिम OG' और 'उस्ताद भगत सिंह' में दिखाई देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

