पर्दे पर सीरियल किसर, असल जिंदगी में जेंटलमैन इमरान हाशमी
सिनेमाघरों में सीरियल किसर और बैड बॉय की छवि में नजर आने वाले इमरान हाशमी असल जिंदगी में एक जेंटलमैन हैं। पेश है इमरान हाशमी के बारे में कुछ रोचक जानकारी.
| Published : Aug 25 2024, 06:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
90 के दशक में सिनेमा जगत में कदम रखने वाले इस अभिनेता, टीनएज लड़कों के पसंदीदा हीरो बन गए। अपने अभिनय से जादू बिखेरने वाले, इस अभिनेता के चाहने वाले अनगिनत हैं। फिल्मों के 'किसिंग सीन' को उन्होंने इतनी खूबसूरती से निभाया कि, लोग इस अभिनेता को 'गॉड ऑफ किस', 'सीरियल किसर' कहने लगे.
हम किसके बारे में बता रहे हैं, यह तो आपको समझ आ ही गया होगा? हम बॉलीवुड के सीरियल किसर यानी इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) के बारे में बता रहे हैं। फिल्मों में सीरियल किसर और बैड बॉय की छवि में छाए इमरान हाशमी असल जिंदगी में एक जेंटलमैन हैं, यह जानकर आपको यकीन करना ही पड़ेगा। आइए बॉलीवुड अभिनेता के बारे में कुछ रोचक जानकारी जानते हैं।
क्या आपको पता है इमरान हाशमी और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सगे भाई-बहन लगते हैं, कहा जाता है कि इमरान के दादा और महेश भट्ट रिश्तेदार हैं। इमरान के सिनेमा में आने का कारण भी महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ही हैं। जिंदगी में आगे क्या करना है, इस बारे में कोई विचार नहीं करने वाले इमरान हाशमी को उनके पिता ने अपने जीजा महेश भट्ट के पास छोड़ दिया था.
इमरान हाशमी ने मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, लेकिन वे शुरू से ही एक औसत छात्र थे, इमरान कॉलेज सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के लिए जाते थे। महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को अपने असिस्टेंट के तौर पर रखा था, लेकिन इमरान किसी भी तरह उनसे बचने की बहुत कोशिश करते थे.
फिल्म मर्डर से सफलता हासिल करने वाले इमरान हाशमी ने मर्डर, 'आशिक बनाया आपने', 'जन्नत', 'गैंगस्टर', 'द किलर', 'जहर', 'क्रूक' और 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्मों में किसिंग सीन करने के कारण उन्हें 'सीरियल किसर' (Serial kisser) कहा जाने लगा, लेकिन असल जिंदगी में वे एक सच्चे जेंटलमैन हैं.
इमरान को एक सच्चा जेंटलमैन कहने का कारण यह है कि फिल्मों में फ्लर्ट, लड़कियों के साथ रोमांस, किसिंग सीन करने वाले इमरान ने असल जिंदगी में सिर्फ एक ही लड़की से प्यार किया, उसी से शादी की और एक खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं।
इमरान और उनकी पत्नी परवीन शहानी (Parveen Shahani) हाई स्कूल लवर थे, वे कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे, दोस्त थे। उनका प्यार और बॉन्डिंग एक साथ बढ़ता गया, साथ ही दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी करते रहे। उस समय, इमरान अपने करियर में सेटल होने के लिए आगे बढ़ रहे थे, परवीन हमेशा इमरान के साथ रहीं और उनका साथ दिया। .
2006 में इमरान हाशमी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड परवीन शहानी से शादी कर ली। इन दोनों का एक बेटा अयान हाशमी (Ayan Hashmi) है। लेकिन जब बच्चा सिर्फ चार साल का था तब उसे कैंसर होने का पता चला। अपने बच्चे को बचाने के लिए इमरान हाशमी देश-विदेश के अस्पतालों के चक्कर काटते रहे और बहुत मेहनत की। फिलहाल बच्चा कैंसर मुक्त होकर स्वस्थ है। अपने बेटे की कैंसर से जंग के बारे में इमरान हाशमी ने एक किताब भी लिखी थी.
सोशल मीडिया और सोशल लाइफ से काफी दूर रहने वाले इमरान हाशमी अपनी फैमिली लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। शादी करके तलाक लेने वालों के बीच, तलाक लेने वालों के बीच, इमरान हाशमी ने जिससे प्यार किया, उसी से शादी की और पिछले 18 सालों से एक खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। अब बताइए इमरान हाशमी वाकई जेंटलमैन (gentleman) हैं या नहीं?