सार
साउथ सेलेब्स को हिंदी ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है। ऐसे में लगता है कि बॉलीवुड-टॉलीवुड एक ही हो जाएंगे, क्योंकि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स हिंदी फिल्मों को हिट कराने के लिए सॉउथ सुपरस्टार्स का सहारा ले रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज कल साउथ सुपरस्टार्स बॉलीवुड फिल्मों का सहारा बने हुए हैं। कई दिनों से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हो रहा था, जिसकी वजह से कई फिल्में फ्लॉप हो गईं। लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने इसका तोड़ निकाल लिया है। फिल्ममेकर्स बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ साउथ स्टार्स को भी कास्ट कर रहे हैं। साउथ एक्टर्स की फैन फॉलोइंग की वजह से हिंदी फिल्में भी हिट हो रही हैं।
वेंकटेश बने सलमान का सहारा
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान ने पूजा हेगड़े और वेंकटेश का सपोर्ट लिया है। दग्गुबाती वेंकटेश साउथ के जाने-माने एक्टर हैं। वहीं फिल्म के एक गाने में राम चरण भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस फिल्म का काफी गहरा साउथ कनेक्शन है।
शाहरुख की फिल्म के डायरेक्टर भी साउथ से
सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में भी साउथ के सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपती नजर आने वाले हैं। जबकि फिल्म को डायरेक्ट साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली ही कर रहे हैं।
'वॉर 2' में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' में RRR फेम एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के अपोजिट निगेटिव रोल में दिखाई देंगे।
एम.एम. कीरावनी कर सकते हैं अजय की फिल्म के सॉन्ग को डायरेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन की अगली फिल्म 'औरों में कहां दम था' में RRR के सॉन्ग नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरावनी का म्यूजिक हो सकता है। हालांकि अभी तक इसके लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन नजर आए थे। नागार्जुन के किरदार को फैंस ने भी खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है।
और पढ़ें…
मुंबई के हैवी ट्रैफिक से बचना है तो हेमा मालिनी से लें टिप्स, चुटकियों में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम
MMS कांड वाली अक्षरा सिंह का पवन सिंह के साथ था खास रिश्ता, इस वजह से हो गई दुश्मनी