- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये, जिसने 60 बार फिल्मों में निभाया एक ही रोल, विलेन बना तो पड़ा हीरो पर भारी
कौन है ये, जिसने 60 बार फिल्मों में निभाया एक ही रोल, विलेन बना तो पड़ा हीरो पर भारी
Jeevan Death Anniversary: बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले जीवन को गुजरे 38 साल हो गए हैं। वैसे, जीवन का असली नाम ओंकार नाथ धर था। वे फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाने वाले किरण कुमार के पिता हैं।

कम ही लोग जानते हैं कि जीवन 24 भाई-बहन थे और अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने वे जेब में 26 रुपए लेकर घर से भागकर मुंबई आ गए थे। यहां आकर उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।
मुंबई आकर जीवन के लिए फिल्मों में काम पाना इतना आसान नहीं था। उन्होंने एक रोल पाने के लिए खूब हाथ-पैर मारे। आखिरकार डायरेक्टर मोहन लाल ने उन्हें फिल्म फैशनेबल इंडिया में काम करने का सबसे पहले मौका दिया।
एक फिल्म से जीवन की किस्मत चमक उठी और फिर उन्हें फिल्मों में रोल मिलने लगे। कम ही लोग जानते हैं कि जीवन ने अलग-अलग भाषाओं की तकरीबन 60 फिल्मों में सिर्फ नारद मुनि का ही किरदार निभाया था। 50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में वे नारद के रोल में नजर आते थे।
वैसे, तो जीवन फिल्मों में हीरो बनने आए थे, लेकिन उन्हें समझ आ गया था कि उनका चेहरा हीरो के लायक नहीं है तो उन्होंने फिल्मों में विलेन बनने की सोची। 1946 में फिल्म अफसाना में काम करने कर सफलता हासिल करने के बाद जीवन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दिलीप कुमार की फिल्म कोहिनूर में वे पहली बार विलेन के रोल में नजर आए। फिर उन्होंने निगेटिव रोल ऑफर होने लगे। उन्होंने देव आनंद, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना जैसी कई सुपरस्टार्स की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया।
जीवन ने घर की इज्जत, मेला, जॉनी मेरा नाम, कानून, सुरक्षा, फूल और पत्थर, हमराज, रोटी, धर्मात्मा, धरमवीर, सुहाग, नसीब, लावारिस, याराना, तीसरी आंख,बनारसी बाबू, लावारिस, चाचा भतीजा, देश प्रेमी, हथकड़ी, गिरफ्तार सहित कई फिल्मों में काम किया।