- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Cannes 2025: अतरंगी ड्रेस-4 लाख का बैग लिए उर्वशी रौतेला ने दिखाया जलवा, 8 PHOTOS
Cannes 2025: अतरंगी ड्रेस-4 लाख का बैग लिए उर्वशी रौतेला ने दिखाया जलवा, 8 PHOTOS
Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इवेंट के रेड कारपेट पर जमकर जलवा दिखाया। इनके अलावा और भी कई सेलेब्स नजर आए।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) की शुरुआत हो चुकी है। फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान सिटी में किया जा रहा है। इवेंट के पहले दिन कई सेलेब्स रेड कारपेट पर जलवा बिखेरते नजर आए। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस मौके पर नजर आईं।
कान्स 2025 के रेड कापरेट पर उर्वशी रौतेला अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। वे हाथ में 4 लाख का पैरेट डिजाइन क्रिस्टल बैग लिए दिखीं। उनके इस बैग ने सभी का ध्यान खींचा।
उर्वशी रौतेला के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने फिशकट ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर रखी थी। इसके बैक में नेट का फ्लायर लगा था। उन्होंने ड्रामेटिक हेयर स्टाइल और कलरफुल क्रिस्टल टियारा कैरी किया था। ड्रेस से मैच करते क्रिस्टल ईयररिंग भी पहने थे।
फेमस मॉडल बेले हैदीद भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आई। उन्होंने ब्लैक कलर का लैग कट गाउन कैरी कर रखा था।
कान्स 2025 के शुभारंभर पर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैले बैरी भी पहुंची। ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप आउटफिट में वे काफी ग्लैमरस नजर आईं।
ब्लैक गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन में हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल ईवा लिंगोरिया भी नजर आईं। रेड कारपेट पर ईवा का लुक काफी पसंद किया गया।
फिल्म लापता लेडीज से जमकर लाइमलाइट में आने वाले निशांती गोयल भी कान्स 2025 में हिस्सा लेने कान सिटी पहुंच गई हैं।
आपको बता दें कि कान्स 2025 के शुभारंभ पर कई सेलेब्स पहुंचे थे। इवेंट में कई फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ सेलेब्स का रेड कारपेट लुक भी देखेन को मिलेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

