सार
Chhaava On OTT: विक्की कौशल की धमाका करने वाली फिल्म छावा को लेकर अपडेट सामने आया है। बता दें कि फिल्म अहब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रही हैं। पढ़ें पूरी डिटेल…
Vicky Kaushal Chhaava On OTT: इस साल यानी 2025 में बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म ऐसी है, जिसकी दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर सुनने को मिली। ये मूवी है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा (Chhaava)। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 597.16 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 790.14 करोड़ का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही, जिससे फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। दरअसल, फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि डायरेक्ट लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 51 दिन पूरे कर लिए है। अब मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मेकर्स की ओर से फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। इसे दिनेश विजान से प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट 130 करोड़ है।
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज को 51 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ तो तीसरे दिन 48.5 करोड़ का बिजनेस किया था। छावा का पहले वीकेंड का कलेक्शन 219.25 करोड़ था। दूसरे वीकेंड छावा ने 180.25 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे वीकेंड पर इसकी कमाई 84.05 करोड़ हुई थी। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 597.15 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं। फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना है। इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार, आलोकनाथ, प्रदीर रावत, किरण करमारकर भी हैं।