आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कपिल शर्मा के शो में जाने की इच्छा जता रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि वो कपिल शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हाल ही में एक पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा भी नजर आए। अब इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर ने कपिल से कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद कपिल ने आमिर के पैर छू लिए।

कपिल शर्मा के बड़े फैन हैं आमिर खान

आमिर खान ने कहा, ‘मैं कपिल का बहुत बड़ा फैन हो गया हूं। उन्होंने मेरी इतनी शामों को रंगीन बनाया है। इनकी वजह से मैं बहुत हंसा हूं। इतना एंटरटेन हुआ हूं कि दो-तीन हफ्ते पहले इनको कॉल करके मैंने थैंक यू बोला है। थैंक यू सो मच कि आप लोगों को इतना एंटरटेन करते हैं। लोगों का दिल बहलाना बहुत इतना बड़ा काम है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं कपिल। लेकिन मुझे आपसे एक शिकायत है कि आपने मुझे कभी शो पर क्यों नहीं बुलाया। ये तो बड़ी गलत बात हो गई।’

View post on Instagram

कपिल के शो में जल्द शामिल होंगे आमिर

आमिर की यह बात सुनते ही कपिल मजाकिया अंदाज में हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'हमारा सौभाग्य होगा जिस दिन आप शो में आएंगे। लेकिन जब भी आमिर से मुलाकात हुई है तो वो भीड़-भाड़ वाली जगह पर ही हुई। कई बार बुलाया तो कहा आकर मिलता हूं, लेकिन फिर ये सीधे 3 साल बाद मिल रहे हैं।'

आमिर ने इसके बाद कहा, 'आपने मुझे फिल्म के प्रमोशन के लिए बुलाया था। मैं फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं आना चाहता। मैं सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए आना चाहता हूं।'