- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Coolie 5 दिन में बनी 2025 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म, 'वॉर 2' टॉप 5 से भी बाहर
Coolie 5 दिन में बनी 2025 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म, 'वॉर 2' टॉप 5 से भी बाहर
रजनीकांत स्टारर 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 2025 की चौथी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है। सिर्फ 5 दिन में इसने यह कमाल दिखाया है। जबकि इसी के साथ रिलीज हुई 'वॉर 2' फिलहाल टॉप 5 से भी बाहर है। पढ़ें ताजा रिपोर्ट...

'कुली' की 5वें दिन की कमाई (Coolie Day 5 Box Office Collection)
लोकेश कनगराज के निर्देशन में में बनी तमिल फिल्म 'कुली' ने 5वें दिन यानी पहले सोमवार को लगभग 9.36 करोड़ रुपए की कमाई की। चौथे दिन (रविवार) के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में करीब 73.4 फीसदी की गिरावट आई है। रविवार को इस फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'कुली' की 5 दिन की कुल कमाई (Coolie 5 Days Collection)
'कुली' ने 5 दिन में लगभग 203.86 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म ने पहले से लेकर पांचवें दिन तक क्रमशः 65 करोड़ रुपए, 54.75 करोड़ रुपए, 39.5 करोड़ रुपए और 35.25 करोड़ रुपए और 9.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
इसे भी पढ़ें : Rajinikanth की वो फिल्म, जो थिएटर में ढाई साल तक चलती रही, खड़ा कर दिया था कमाई का पहाड़
2025 की पांच सबसे कमाऊ इंडियन फ़िल्में (Top 5 Highest Grossing Indian Movies Of 2025)
2025 की पांच सबसे कमाऊ फिल्मों में पहले नंबर पर छावा, दूसरे नंबर पर सैयारा, तीसरे नंबर पर महावतार नरसिम्हा, चौथे नंबर पर कुली और पांचवें नंबर पर संक्रांतिकी वस्तुनाम है। इन फिल्मों की कमाई क्रमशः 601.57 करोड़ रुपए, 324.4 करोड़ रुपए, 210.5 करोड़ रुपए, 203.86 करोड़ रुपए और 186.97 करोड़ रुपए रही।
'वॉर 2' की 5वें दिन की कमाई (War 2 Day 5 Collection)
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाय एक्शन ड्रामा 'वॉर' ने 5वें दिन यानी रिलीज के बाद पहले सोमवार को 7.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। चौथे दिन (रविवार) के मुकाबले इस फिल्म की कमाई में लगभग 76.6 फीसदी की गिरावट आई। रविवार को फिल्म ने 32.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इसे भी पढ़ें : War 2 देखकर पीटा 'वॉर' के असिटेंट डायरेक्टर ने माथा, कह डाली बड़ी बात
'वॉर 2' का 5 दिन का कुल कलेक्शन (War 5 Days Collection)
'वॉर 2' ने 5 दिन में कुल तकरीबन 182.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले से पांचवें दिन तक लगातार क्रमशः 52 करोड़ रुपए, 57.35 करोड़ रुपए, 33.25 करोड़ रुपए, 32.15 करोड़ रुपए और 7.42 करोड़ रुपए की कमाई की। 'वॉर 2' अभी 2025 की 7वीं सबसे कमाऊ फिल्म है। टॉप 5 हम ऊपर बता चुके हैं। इस लिस्ट में छठे स्थान पर 'हाउसफुल 5' है, जिसने 183.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।