- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या आपने देखी Taare Zameen Par स्टार Darsheel Safary की ये 5 मूवी,जानें कैसा रहा हाल
क्या आपने देखी Taare Zameen Par स्टार Darsheel Safary की ये 5 मूवी,जानें कैसा रहा हाल
दर्शील सफारी, 'तारे ज़मीन पर' के ईशान से अब गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' में नज़र आए। जानिए उनके फ़िल्मी सफ़र और हालिया प्रोजेक्ट्स के बारे में।

दर्शील सफारी ने तारे ज़मीन पर (2007) से अभिनय की शुरुआत की थी। इसमें ईशान नाम के एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी, जो पढ़ाई में कमजोर है। बच्चों की कमियों को समझने और पेरेंटस की अनलिमिटेड उम्मीदों पर बेस्ड ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।
तारे जमीन पर फिल्म ने माता-पिता के सोचने का अंदाज ही बदल दिया। ये फिल्म समाज के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। दर्शील उस समय महज 10 साल के थे। उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था।
तारे जमीन पर साल 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी में शामिल की जाती हैं। 12 करोड़ में बनी तारे जमीन पर ने 131 करोड़ ( विकिपीडिया के मुताबिक ) की कमाई की थी।
साल 2010 में दर्शील की मूवी बम बम बोले को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। इसमें अतुल कुलकर्णी, रितुपर्णा सेनगुप्ता और ज़ियाह वस्तानी ने लीड रोल निभााय है। फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।
साल 2023 में रिलीज गुजराती लैंग्वेज में बनी कच्छ एक्सप्रेस का डायरेक्शन वायरल शाह ने किया है। मूवी में दर्शील सफारी के अलावा सीनियर एक्टर रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, धर्मेंद्र गोहिल लीड रोल में हैं। क्रिटिक्स से इस मूवी को जबरदस्त तारीफें मिली। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म ने तीन पुरस्कार जीते थे।
साल 2023 में रिलीज हुकुस बुकस को विनय भारद्वाज ने निर्देशित किया है। अरुण गोविल, सज्जाद डेलाफ्रूज़, गौतम विज और मीर सरवर के लीड रोल वाली इस मूवी में दर्शील सफारी ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैंस की भूमिका निभाई है। इस मूूवी को दर्शकों का टोटा रहा।
मूवी फुले को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है। प्रतीक गांधी, दर्शील सफारी और पत्रलेखा ने लीड रोल निभाए हैं। इस मूवी को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

