De De Pyaar De 2 ने दूसरे वीकेंड में जबरदस्त पकड़ दिखाते हुए 10वें दिन करीब 4.5 करोड़ कमाए और कुल कलेक्शन लगभग 61.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसी बीच नई रिलीज़ Masti 4 और 120 Bahadur पहले वीकेंड में भी इसे पछाड़ नहीं पाईं।

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ' दे दे प्यार दे 2' को 10वें दिन जबर्दस्त ग्रोथ मिली। आलम यह है कि इसी हफ्ते रिलीज हुईं एडल्ट कॉमेडी 'मस्ती 4' और वॉर ड्रामा '120 बहादुर' भी इसकी कमाई को नहीं रोक पा रहीं। 10वें दिन इस फिल्म ने इतनी कमाई की, जितनी 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' नई फ़िल्में होने के बावजूद तीसरे दिन भी नहीं कर पाई हैं। दूसरे वीकेंड में हुई ठीकठाक कमाई की बदौलत 'दे दे प्यार दे 2' का अब तक का कलेक्शन लगभग 61.85 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

'दे दे प्यार दे 2' ने 10वें दिन कितनी कमाई की

'दे दे प्यार दे 2' ने 10वें दिन यानी रिलीज के बाद दूसरे रविवार को लगभग 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले शनिवार को इसकी कमाई 4 करोड़ रुपए रही थी और शुक्रवार को इसका कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपए था। कुल मिलकर दूसरे वीकेंड में इस फिल्म की भारत में कमाई लगभग 10.75 करोड़ रुपए रही।

यह भी पढ़ें : Mastiii 4 vs 120 Bahadur Day 3: दोनों मूवी को कितना मिला वीकेंड का फायदा, इतनी हुई कमाई

'मस्ती 4' और '120 बहादुर' को पटखनी दी

'दे दे प्यार दे 2 ' ने रविवार को 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' से ज्यादा कमाई की। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी वाली 'मस्ती 4' ने रविवार को जहां 3 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं फरहान अख्तर स्टारर '120 बहादुर' का रविवार का कलेक्शन 4 करोड़ रुपए रहा। दोनों फिल्मों का पहले वीकेंड का कलेक्शन क्रमशः 8.50 करोड़ रुपए और 10.10 करोड़ रुपए हुआ, जो 'दे दे प्यार दे 2' के दूसरे वीकेंड के कलेक्शन (10.75 करोड़ रुपए) से कम है।

बजट निकालने से काफी दूर 'दे दे प्यार दे 2'

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी 'दे दे प्यार दे 2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने लव फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए बताया जाता है, जबकि इसकी 10 की कमाई लगभग 61.85 करोड़ रुपए हुई है। यानी अभी फिल्म को बजट रिकवर करने के लिए 38 करोड़ रुपए से ज्यादा और कमाने होंगे। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर. माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और संजीव सेठ जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।