विक्की कौशल की फिल्म 'महावतार' में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आ सकती हैं। मेकर्स से बातचीत पॉजिटिव है। इस किरदार के लिए विक्की शराब और नॉन-वेज छोड़ेंगे। फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

विक्की कौशल की फिल्म 'महावतार' कई समय से चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया है। वहीं बातचीत भी पॉजिटिव रूप से आगे बढ़ रही है। अगर यह फाइनल हो जाता है, तो यह दोनों सेलेब्स पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। वहीं इस खबर से उनके फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।

कैसे हुआ दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा?

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टीम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थी जो परशुराम के साथ लिखे गए किरदार में गंभीरता और भावनात्मक गहराई ला सके। दीपिका उस भूमिका के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन अभी शुरुआती दौर में है। वो उन टॉप नामों में से एक हैं, जिनसे स्टूडियो ने संपर्क किया है। अमर कौशिक शुरू से ही स्पष्ट थे कि इस किरदार को कहानी में समान स्थान मिलना चाहिए।'

ये भी पढ़ें..

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?

'महावतार' की शूटिंग से पहले विक्की कौशल छोड़ेंगे यह चीजें

एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म 'महावतार' के लिए विक्की कौशल शराब और नॉन वेज छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'महावतार जैसी फिल्म के लिए पूरे फोकस की जरूरत होती है, और इस जोड़ी (विक्की कौशल और अमर कौशिक) ने इसे सिनेमा देखने जाने वाले दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। उन्होंने नॉनवेज छोड़ने का फैसला किया है और वो अगले साल के मिड में एक भव्य पूजा के साथ फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। अमर ने तो पहले ही खाने-पीने की आदतों को छोड़ दिया है, लेकिन विक्की ने 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी होने के बाद ऐसा करने का फैसला किया है। यह भगवान परशुराम के किरदार के प्रति सम्मान दिखाने का उनका तरीका है।' आपको बता दें यह फिल्म साल 2026 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी साथ काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में एक साथ नजर आएंगे। आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।