अनुपम खेर और शुभांगी दत्त स्टारर Tanvi The Great' के प्रीमियर पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता भी पहुंचीं। अनुपम खेर ने CM का बुके देकर वेरकम किया । ये मूवी जुलाई महीने की 18 तारीख को रिलीज होगी।
Rekha Gupta Attends Tanvi The Great Premiere : 'तन्वी द ग्रेट' के स्पेशल प्रीमियर में एक्ट्रेस शुभांगी दत्त और बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर अनुपम खेर भी मौजूद थे। शुभांगी और अनुपम ने फिल्म की इस खास स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान रेखा गुप्ता कलाकारों का सम्मान स्वीकार करते हुए उन्हें फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
अनुपम खेर ने दिल्ली सीएम का जताया आभार
फिल्म देखने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर, शुभांगी के साथ 'तन्वी द ग्रेट' के पोस्टर को बैक ग्राउंड में रखते हुए तस्वीर क्लिक करवाई । डैडी एक्टर ने अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए सीएम रेखा गुप्ता आभार जताया। वहीं रेखा गुप्ता ने टीम मेंबर को इसके लिए बधाई दी ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया तन्वी दे ग्रेट को पूरा सम्मान
इससे पहले 11 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में तन्वी ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टैकर और शुभांगी सहित फिल्म के कई क्रू मेंबर मौजूद थे।
इस इवेंट के बाद अनुपम खेर ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में बताया, "मैं बहुत इमोशनल हूं क्योंकि राष्ट्रपति ने हमारी फिल्म देखी। हमारी इस मूवी की टैगलाइन है 'अलग लेकिन कम नहीं'... मैं अपनी तरफ सेमहामहिम को थैंक्स करना चाहता हूं। जब मैंने फिल्म के बाद उनकी तरफ देखा, तो पाया कि वह खड़ी हो गईं थीं और तालियां बजा रही थीं। इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता. । .'तन्वी द ग्रेट' फिल्म इस महीने की 18 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
