सार

Dev Anand Movie Censor: देव आनंद की फिल्म 'सेंसर' में कई सितारे थे, पर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। जानिए, क्यों दर्शकों ने फिल्म को किया 'सेंसर'!

देव आनंद देश के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक रहे हैं, जिन्होंने 75 साल की उम्र पार करने के बाद भी लीड एक्टर के तौर पर काम किया था। 2001 में भी उनकी एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे आज पूरा 24 साल हो गए हैं। इस फिल्म में देव आनंद भले ही लीड रोल में थे, लेकिन उनके साथ दिग्गज सितारों की एक पूरी फ़ौज थी। सिर्फ एक्टर्स ही नहीं इस फिल्म में एक्ट्रेसेस की भी भरमार थी। अगर उपलब्ध जानकारी पर नज़र डालें तो इस फिल्म में 9 से ज्यादा हीरोइन नज़र आई थीं। वहीं, हीरो संख्या में 10 से ज्यादा थे।

आखिर कौन सी है देव आनंद की वह मल्टीस्टारर फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'सेंसर'। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस फिल्म की कहानी फिल्मों में सेंसरशिप के बैकड्रॉप पर बनाई गई है। फिल्म में देव आनंद ने विक्रमजीत नाम के फिल्म प्रोड्यूसर का रोल निभाया है, जो अपनी नई फिल्म 'आने वाला कल' में सेंसर द्वारा लगाए कट से नाखुश है और इसके खिलाफ लड़ाई छेड़ देता है। फिल्म की कहानी, डायरेक्शन देव आनंद का ही था। वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। फिल्म रिलीज के वक्त वे 78 साल के थे।

फिल्म 'सेंसर' में कौन-कौन से कलाकार दिखे थे?

'सेंसर' में देव आनंद के अलावा जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, शम्मी कपूर, राज बब्बर, अमरीश पुरी, विनय आनंद, मुकेश खन्ना, रणधीर कपूर, शिवाजी साटम और गोविंदा (कैमियो) जैसे एक्टर्स थे तो वहीं एक्ट्रेसेस में हेमा मालिनी, रेखा, ममता कुलकर्णी, आयशा जुल्का, तारा देशपांडे, अरुणा ईरानी, अर्चना पूरन सिंह, मिंक सिंह, पूजा बत्रा और पिंकी कैम्पबेल जैसी एक्ट्रेसेस ने ने अहम् भूमिका निभाई थी।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'सेंसर' का हाल?

'सेंसर' का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा रहा था। जब फिल्म आई तो ऐसा लगा कि दर्शकों ने इसे अपनी लिस्ट से ही सेंसर कर दिया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म का निर्माण लगभग 1.75 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह फिल्म सिर्फ 39.50 लाख रुपए का नेट कलेक्शन कर पाई थी। वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म ग्रॉस 71.20 लाख रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई थी। कुल मिलाकर यह फिल्म डिजास्टर साबित हो गई थी।