- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 8 PHOTOS: बिन ब्याहे मां बनी ये एक्ट्रेस, पति संग की दो बार शादी, कुछ ऐसी है TV की पार्वती की कहानी
8 PHOTOS: बिन ब्याहे मां बनी ये एक्ट्रेस, पति संग की दो बार शादी, कुछ ऐसी है TV की पार्वती की कहानी
टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी 35 साल की हो गई हैं। 6 फरवरी, 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पैदा हुईं पूजा बनर्जी ने करियर की शुरुआत 2008 में टीवी सीरियल 'कहानी हमारे महाभारत की' से की थी।
| Published : Feb 06 2023, 08:53 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पूजा बनर्जी ने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal verma) से शादी की है। हालांकि, पूजा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद पूजा ने कोरोना लॉकडाउन में कुणाल से कोर्ट मैरिज की थी।
कुणाल वर्मा से कोर्ट मैरिज करने के करीब 6 महीने बाद ही पूजा ने बेटे कृशिव को जन्म दिया। बता दें कि पूजा और कुणाल वर्मा करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद दोनों ने 2020 में कोरोना लॉकडाउन में कोर्ट मैरिज कर ली थी।
हालांकि, पूजा और कुणाल की सगाई 2017 में ही हो गई थी। बाद में कपल अप्रैल, 2020 में धूमधाम से शादी करना चाहता था। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अपनी शादी को टालना पड़ा और दोनों ने तब रजिस्टर्ड मैरिज कर ली।
पूजा और कुणाल की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों एक-दूजे के करीब आ गए। पूजा और कुणाल ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया और बीच में दोनों अलग भी हो गए थे।
हालांकि, बाद में दोनों को एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। इसके बाद दोनों में पैचअप हो गया। पूजा-कुणाल की कोर्ट मैरिज अप्रैल, 2020 में हुई और इसी साल 9 अक्टूबर को पूजा ने बेटे कृशिव को जन्म दिया।
बेटे कृशिव के जन्म के बाद पूजा बनर्जी ने पति कुणाल वर्मा के साथ गोवा में पारंपरिक रूप से शादी कर 7 फेरे लिए थे। इस दौरान उनका सालभर का बेटा कृशिव न सिर्फ शादी की हर एक रस्म का गवाह बना बल्कि पापा संग घोड़ी पर भी बैठा।
पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से टीवी डेब्यू किया था। वे 'सर्वगुण सम्पन्न', कयामत, देवों के देव महादेव, 'क़ुबूल है' और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
फिल्मों की बात करें तो पूजा बनर्जी ने हिंदी में 'राजधानी एक्सप्रेस' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्मों में भी काम किया है। 2018 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था। इसके अलावा वो 2016 में म्यूजिक वीडियो 'आपसे मौसिकी' में नजर आ चुकी हैं।
ये भी देखें :