- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक HIT टाइटल की वो 3 फिल्म, जिसके 2 पार्ट बाद बदल गया हीरो, अब आ रही चौथी सीरीज
एक HIT टाइटल की वो 3 फिल्म, जिसके 2 पार्ट बाद बदल गया हीरो, अब आ रही चौथी सीरीज
Dhamaal Hit Title Film Series: बॉलीवुड में एक टाइटल को लेकर कई फिल्में बनाने का रिवाज चल आ रहा है। इस बीच खबर है कि धमाल टाइटल को लेकर एक और फिल्म बनाई जा रही है। आइए, जानते हैं धमाल फ्रेंचाइजी की फिल्मों के बारे में..

बॉलीवुड में एक टाइटल के साथ कई फिल्में बनी है, ऐसी ही एक फिल्म है धमाल। इसके तीन पार्ट बन चुके है और अब चौथा पार्ट आ रहा है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
आपको बता दें कि डायरेक्टर इंदर कुमार ने 2007 में फिल्म धमाल बनाई थी। संजय दत्त के साथ फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, जावेद जाफरी लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही थी। 17 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 51 करोड़ का कलेक्शन किया था।
2011 में धमाल का सीक्वल डबल धमाल के नाम से बनाया गया। फिल्म में संजय दत्त के साथ कंगना रनोट, मल्लिका शेरावत, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी लीड रोल में थे।
डायरेक्टर इंदर कुमार की फिल्म डबल धमाल भी हिट रही। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
2019 में धमाल टाइटल के साथ तीसरी फिल्म टोटल धमाल बनाई गई। फिल्म में स्टारकास्ट में फेर बदल किया गया। इस बार संजय दत्त की जगह अजय देवगन ने ले ली। फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता,जॉनी लीवर, संजय मिश्रा सहित अन्य लीड रोल में थे।
90 करोड़ के बजट वाली फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया। फिल्म ने 228.27 करोड़ का कलेक्शन किया।
अब धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त धमाल 4 आ रही है। इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं। फिल्म की अन्य स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की जल्दी ही शूटिंग शुरू होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

