Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही- मैन धर्मेंद्र 89 वर्ष की उम्र में इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र की सलामती की दुआ की और बताया कि ICU खबर सुन उनका हाल कैसा था।

धर्मेंद्र बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्होंने 8 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैन्स के दिलों पर राज किया। 89 साल की उम्र में भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'इक्कीस' अगले महीने ही रिलीज होनी है। लेकिन इससे पहले उनके बीमार होने की ख़बरों ने उनके फैन्स को तोड़कर रख दिया है। वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं, जहां उनका इलाज जारी है। बाहर फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, सेलेब्रिटीज भी चाहते हैं कि धर्मेंद्र जल्दी स्वस्थ हों और उन्हें लंबी उम्र मिले। इस बीच बॉलीवुड के हीरो नं. 1 गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र की सलामती के लिए दुआ मांगी है और बताया है कि जब उन्हें उनके ICU में भर्ती होने की खबर मिली तो उनका क्या हाल था।

सुनीता आहूजा बोलीं- धर्मेंद्र मेरी जान हैं

सुनीता आहूजा ने अपने हालिया व्लॉग में धर्मेंद्र की सेहत के बारे में बात करते हुए कहा, "ओह माय गॉड! वो तो मेरी जान हैं, धरम जी। उनके साथ मैंने शो किया था। हम दोनों ने डांस भी किया था। मेरे चाइल्डहुड (बचपन के) क्रश हैं। और मुझे पसंद हैं।"मैं जब वापस आई हूं दुबई से, उधर जब मुझे खबर मिली कि वो ICU में हैं तो आप विश्वास नहीं करोगे, लेकिन मैं इवेंट में जा रही, मैं इतना रोई हूं। मेरी बेटी का फोन आया, मैं इतना रोई कि मेरी हालत खराब हो गई।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra को लेकर सनी देओल के बाद मीडिया पर भड़के अमिताभ बच्चन, कह डाली बड़ी बात

धर्मेंद्र के लिए सुनीता आहूजा की कामना

बकौल सुनीता, "और जब एयरपोर्ट भी आई तो मुझे मीडिया ने पूछा तो मैं बोली नहीं। माता रानी से मैन पुकारे जा रही थी कि माता रानी उनको स्वस्थ रखें, मस्त रखें। मैंने ये भी बोला कि पंजाबी हैं, कभी हार नहीं मानेंगे। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में एक ही ही-मैन हैं, वो हैं धरम जी। भगवान उनको 100 साल की उम्र दे। मेरी भी उम्र भगवान उनको दे दे। मैं तो यही चाहती हूं, क्योंकि हमारे पूरे इंडस्ट्री में उनसे ज्यादा सुंदर, उनसे ज्यादा सीधा कोई आदमी नहीं है। मैं हमेशा चाहती हूं कि धरमजी को मेरी उम्र लग जाए। ढेर सारा प्यार धरम जी… लव यू अ लॉट।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra की हालत देख बदहवास हुईं पहली पत्नी प्रकाश कौर, बिलखते हुए कही यह बात

धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हैं सुनीता आहूजा

सुनीता आहूजा धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हैं। खुद धर्मेंद्र ने साल 2000 के एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि जब सुनीता बेटे यशवर्धन को जन्म देने वाली थीं तो वे उनकी फोटो अपने पास रखती थीं और उसे देखती रहती थीं। क्योंकि वे चाहती थीं कि उनका बेटा उनके जैसा दिखे। धर्मेंद्र ने कहा था, "जब गोविंदा की पत्नी सुनीता बेटे को जन्म देने वाली थीं, तब उन्होंने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे मेरी फोटो देखती रहती थीं, क्योंकि वे चाहती थीं कि उनका बेटा पूरी तरह मेरे जैसा दिखे। यह मेरे दिल को छू गया। मैंने उन्हें बुलाया और आशीर्वाद दिया। यही प्यार और सम्मान मेरी असली संपत्ति है।"