सार
जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल पॉलिटिक्स ज्वाइन करने में इंटरस्टेड हैं। में तो उन्होंने कहा, "अगर वे चाहें तो। ईशा तो इंटरस्टेड है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। हेमा मालिनी के बाद उनकी बेटी ईशा देओल भी पॉलिटिक्स ज्वाइन करने जा रही हैं। भरत तख्तानी से अलग होने के बाद ईशा ने अपना फ्यूचर प्लान तय कर लिया है। एबीपी न्यूज़ के एक इंटरव्यू में, बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उनके पति धर्मेंद्र ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने में उन्हें सपोर्ट किया था। “फैमिली हर समय मेरे साथ है। उन्हीं की वजह से मैं ये सबा कर पा रहा हूं.' वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर लते हैं। इसलिए मैं आसानी से मथुरा आ जाती हूं। मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, धरम जी उससे बहुत खुश हैं, वह मेरे सपोर्ट में मथुरा भी आते हैं।
हेमा मालिनी ने बताई ईशा देओल की इच्छा
जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल पॉलिटिक्स ज्वाइन करने में इंटरस्टेड हैं। में तो उन्होंने कहा, "अगर वे चाहें तो। ईशा तो इंटरस्टेड है। वह इस काम को करना पसंद करती हैं। अगले कुछ वर्षों में, अगर उसको लगता है तो वही श्योर पॉलिटिक्स ज्वाइन करेगी ।
भरत तख्तानी से अलग हुईं ईशा देओल
हाल ही में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद सेप्रेट होने की खबर कंफर्म की है । ईशा ने कहा “हमने दोनों की कंसेट से अलग होने का फैसला किया है। हमारे लाइफ में इस चेंज से हमारे दो बच्चों की लाइफ जरुर बेहतर होगी। हम चाहते हैं कि लोग हमारी प्रायवेसी का जरुर ध्यान रखें ।
ईशा देओल का वर्कफ्रंट
ईशा देओल ने धूम, दस और नो एंट्री जैसी कई सुपरहिट हिट फिल्मों में काम किया है। हैं। उन्होंने पिछले साल एक्टर अजय देवगन के साथ थ्रिलरसीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से एक्टिंग में वापसी की है। इसका प्रीमियर डिज्नी+हॉटस्टार पर हुआ था। वह अगली बार सुनील शेट्टी के साथ वेब सीरीज इनविजिबल वुमन में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, उनकी पाइपलाइन में फिल्म 'मैं' भी है जिसमें वह अमित साध के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी ।