- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dharmendra Last Film Ikkis की स्क्रीनिंग पर इमोशन हुए सनी देओल-सलमान खान, ये सेलेब्स भी दिखे
Dharmendra Last Film Ikkis की स्क्रीनिंग पर इमोशन हुए सनी देओल-सलमान खान, ये सेलेब्स भी दिखे
सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 29 दिसंबर की रात मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें देओल फैमिली के अलावा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स को भी देखा गया। देखें तस्वीरें…

'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सनी देओल
सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में एकदम नए लुक में पहुंचे। लंबे समय बाद उन्होंने बिना दाढ़ी-मूंछ वाले लुक में अपीयरेंस दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में इमोशनल हुए सनी देओल
‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग के दौरान वहां लगे पोस्टर में अपने पिता धर्मेंद्र का चेहरा देख सनी देओल इमोशनल हो गए। उनकी आंखें नम हो गईं और वे कुछ सेकंड्स के लिए टकटकी लगाकर अपने पिता की सूरत को निहारते रहे।
यह भी पढ़ें : ना दाढ़ी, ना मूंछ, पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नए लुक में दिखे सनी देओल
बॉबी देओल भी 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में इमोशनल नज़र आए
पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग के दौरान बॉबी देओल भी काफी इमोशनल दिखे। उन्होंने अपने चचेरे भाई अभय देओल, पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन देओल के साथ मीडिया को पोज भी दिए।
'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में नम दिखीं सलमान खान की आंखें
सलमान खान ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में धर्मेंद्र के भतीजे का रोल निभाया था। धरम जी उन्हें अपने बेटे जैसा मानते थे और खुद सलमान भी धर्मेंद्र में अपने पिता की छवि देखते थे। यही वजह है कि जब वे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो उनकी आंखें भी नम नज़र आईं।
रेखा ने धर्मेंद्र को किया नमन
‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा ने भी शिरकत की। रेखा ने वहां लगे धर्मेंद्र के पोस्टर को नमन किया। साथ ही फ़्लाइंग किस देकर धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान और प्यार भी जताया। रेखा ने दिवंगत धरम जी के साथ 1970 और 1980 के दशक में ‘कर्तव्य’, ‘कीमत’, ‘गज़ब’ और ‘कसम सुहाग की’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
यह भी पढ़ें : रेखा ने लुटाया अमिताभ बच्चन के नाती पर प्यार, Ikkis की स्क्रीनिंग से तस्वीरें वायरल
इन सबके अलावा ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, जीतेंद्र, रोनित रॉय और उनकी पत्नी नीलम रॉय, अर्जुन कपूर, अशोक पंडित, उनकी पत्नी नीरजा पंडित, सिंगर मीका सिंह, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, एक्ट्रेस तब्बू, जया प्रदा, अमीषा पटेल, फातिमा सना शेख, डायरेक्टर डेविड धवन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत कई अन्य सेलेब्स भी ‘इक्कीस’ देखने पहुंचे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।