Dharmendra की वो 7 फिल्में, जिनका साउथ में बना रीमेक, सभी रही थीं HIT
धर्मेंद्र की कई फिल्मों के साउथ रीमेक बने और वो भी हिट रहे। फूल और पत्थर से लेकर गजब तक, जानिए इनके बारे में।

फूल और पत्थर
धर्मेंद्र की फिल्म फूल और पत्थर साल 1966 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू, तमिल और मलयालम में बना था और तीनों रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
सीता और गीता
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता साल 1972 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू में गंगा मंगा (1973) और तमिल में वानी रानी (1974) में बना था और दोनों बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
इंसाफ की पुकार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म इंसाफ की पुकार साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू में बना था। यह रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था।
शोले
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले साल 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू में शोले (1973) और तमिल में रक्त कन्नीरू (1974) में बना था और दोनों रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
द बर्निंग ट्रेन
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म द बर्निंग ट्रेन साल 1980 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू और तमिल में बना था और दोनों रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
राजपूत
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म राजपूत साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तेलुगू में Rajput (1983) और तमिल में Rajavamsam (1983) में बना था और दोनों रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे।
गजब
धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म गजब साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का साउथ रीमेक तमिल में बना था। यह रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

