दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे निमोनिया से पीड़ित थे और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।
एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार नहीं रहे। 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ दिनों से निमोनिया से जूझ रहे थे और कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत बेहद गंभीर थी। निधन के वक्त वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।लेकिन काफी कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके। निधन से कुछ वक्त पहले उनकी फैमिली और प्रोडक्शन टीम ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी और मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की थी।
धीरज कुमार की फैमिली ने थी यह गुजारिश
धीरज कुमार के निधन से कुछ वक्त पहले उनके फैमिली मेंबर्स और प्रोडक्शन टीम ने उनकी सेहत की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “धीरज कुमार डॉक्टर्स की गहन निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार उनकी तेजी से रिकवरी के लिए दुआ कर रहा है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश भी की है।” हालांकि, अभी तक धीरज कुमार के निधन पर परिवार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
धीरज कुमार कौन थे?
धीरज कुमार बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर और प्रोड्यूसर थे। 1970 और 1980 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में ना केवल बतौर एक्टर काम किया था, बल्कि निर्माता के तौर पर भी कुछ बेहतरीन फ़िल्में बनाई थीं। उन्हें अमिताभ बच्चन और मनोज कुमार के साथ फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' में देखा गया था, जो 1974 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे हीरा पन्ना, स्वामी और क्रांति जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे। बॉलीवुड के अलावा वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहे।
बात टीवी की करें तो उन्होंने यहां बतौर प्रोड्यूसर 'ॐ नमः शिवाय', 'श्री गणेश' और 'जय संतोषी मां' जैसे सीरियल्स बनाए थे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम क्रिएटिव ऑय लिमिटेड था, जो कंटेंट के मामले में टीवी के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में से एक था। इस कंपनी के बैनर तले सिर्फ धार्मिक ही नहीं 'इश्क शुभानअल्लाह' जैसे फिक्शन शो भी बनाए गए।
