Dia Mirza Share Pregnancy Experience: दीया मिर्जा 39 की उम्र में मां बनी थी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेंग्नेसी और जन्म से 36 घंटे बाद ही बेटे की सर्जरी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
Dia Mirza Recalls Traumatic Pregnancy: दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी दर्दनाक और जानलेवा प्रेग्नेंसी को याद कर कई बातें शेयर की। हाल ही में ऑफिशियल पीपल ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2021 में उनके बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था, लेकिन बेटे का जन्म उनके लिए आसान नहीं था। उनकी प्री मैच्योर डिलीवरी हुई थी, जो काफी दर्दनाक थी और बेटे की हालात काफी गंभीर थी। इतना ही नहीं पैदा होने महज 36 घंटे के अंदर उनके बेटे की सर्जरी करनी पड़ी थी। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए ये भी बताया कि वे महीनों तक अपने बेटे को गोद में नहीं उठा पाई थी।

39 की उम्र में मां बनी थी दीया मिर्जा
बता दें कि दीया मिर्जा 39 की उम्र में मां बनी थी। दीया ने इंटरव्यू में दौरान बताया कि उन्होंने हमेशा से ही मां बनने का सपना देखा था। उन्होंने जब कन्सीव किया तो चीजें बहुत बदल गई थी। दीया ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था। यह इंफेक्शन उनकी अपेंडिक्स सर्जरी के बाद हुआ था, जो उन्होंने प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में करवाई थी। छठे महीने में उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि डॉक्टरों को समय से पहले डिलीवरी करनी पड़ी थी। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अगर समय पर डिलीवरी नहीं होती तो मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा था। इसलिए बेटे का जन्म महज छह महीने में ही हो गया। इस दौरान उसका वजन सिर्फ 810 ग्राम था, इसलिए उसे तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।

पैदा होने के 36 घंटे बाद हुई थी बेटे की सर्जरी- दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- बेटे के जन्म के सिर्फ 36 घंटे बाद ही उसकी इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी थी, क्योंकि उसकी आंत में छेद था, जिसकी वजह से उनकी हालत काफी गंभीर थी। ऐसे में वो अपने बेटे से हफ्ते में सिर्फ दो बार ही मिल पाती थी। दीया ने बताया कि डॉक्टरों ने कह दिया था कि जब तक बच्चे का वजन 2.5 किलो नहीं हो जाता, मां उसे गोद में नहीं ले सकती। उन्होंने अपने बेटे को गोद में लेने के लिए महीनों तक इंतजार किया। जब उसका वजन 3.5 किलो हुआ तो उसकी दूसरी सर्जरी की गई और फिर वो ठीक होने लगा।

एक मां के लिए सबसे मुश्किल वक्त- दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने अपने दर्द बयां करते हुए कहा- मां बनने के बाद भी वो बेटे से महीनों दूर रही और छू भी नहीं सकती थी, एक मां के लिए ये सबसे मुश्किल वक्त था। वो हर दिन आईसीयू के शीशे से अपने बेटे को देखती थी। उन्होंने बताया कि इस पूरे दौर में उन्हें बहुत कुछ सीखाया और हालात से लड़ने की ताकत मिली। बता दें कि दीया ने 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी और उसी साल उन्होंने बेटे को जन्म दिया था यानी वे शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। वैभव से पहले दीया ने प्रोड्यूसर साहिल संघा से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।
