सार

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद, नताशा सर्बिया में अपने बेटे के साथ समय बिता रही हैं। हालांकि, उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लाइक किए गए कुछ पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने 4 साल बाद हाल ही में एक-दूसरे से तलाक लिया है। शादी टूटने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने घर सर्बिया पहुंच गई हैं और क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस रिश्ते के टूटने के बाद लोग हार्दिक पांड्या को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों अलग क्यों हुए हैं।

नेटिजन्स को ऐसे पता चली सच्चाई

वहीं नताशा अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट को लाइक कर रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को धोखा दिया है। दरअसल एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर नताशा द्वारा लाइक किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उस पोस्ट में 'धोखा', 'टॉक्सिक रिलेशनशिप', जैसी चीजें हैं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या ने नताशा को धोखा दिया है। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं नताशा ने भी इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। इस चीज को जानने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं और हार्दिक को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

 

ऐसे हुई शादी और तलाक

आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद जुलाई में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया। फिर 2023 फरवरी में उन्होंने राजस्थान में नताशा के साथ एक ग्रैंड वेडिंग भी की थी। हालांकि, अब 2024 में नताशा ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर कर के अलग होने की घोषणा की है। वहीं तलाक के बाद दोनों ने बेटे अगस्त्या को लेकर दोनों ने अहम फैसला लिया है। हार्दिक और नताशा का कहना है कि वो उसकी को-पेरेंटिंग करेंगे।

और पढ़ें..

Bheema Movie: इंस्पेक्टर गिरिजा का सफर, फिल्म में किया है धमाकेदार रोल