सार

दुनिया विजय अभिनीत फिल्म 'भिमा' देखने वाले सभी ने इंस्पेक्टर गिरिजा के किरदार की खूब तारीफ की है। लक्ष्ण सीरियल में 'डेविल' के किरदार से धूम मचाने वाली इस अदाकारा का सफर जानने के लिए आगे पढ़ें।

इनका नाम है प्रिया शेट्टिमर्शना। पिछले साल खत्म हुए 'लक्ष्ण' सीरियल में आग की तरह छा जाने वाला किरदार 'डेविल' इन्हीं का था। इस दमदार अभिनेत्री की एक्टिंग के आगे हीरो-हीरोइन तक पानी भरते थे। इतनी जबरदस्त एक्टिंग थी इनकी। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह सीरियल कुछ समय तक इन्हीं के किरदार की वजह से चला। खैर, इसके बाद प्रिया ने फिल्मों में, यानी सैंडलवुड में कदम रखा। कई फिल्मों में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए। लेकिन असली पहचान उन्हें 'भिमा' ने दिलाई। 

जी हां, दुनिया विजय स्टारर इस फिल्म में इंस्पेक्टर गिरिजा के रूप में उनका धमाकेदार अभिनय देखकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाए। पता नहीं, दूसरी किसी स्टार की फिल्में न चलने की वजह से या फिर दुनिया विजय द्वारा रची गई बेंगलुरु की खौफनाक दुनिया की वजह से, इस फिल्म को लोग कुछ तो देख रहे हैं। फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में आज की युवा पीढ़ी जिस दलदल में फंसती जा रही है, उस भयावह दुनिया की झलक दिखाई गई है। पूरी की पूरी पीढ़ी कैसे गलत रास्ते पर जा रही है, इसे दुनिया विजय ने इस फिल्म में दिखाया है। वैसे बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी उन्हें उनके बेटे ने सुनाई थी। अपनी पीढ़ी के लड़कों की इस खौफनाक दुनिया को देखकर दुनिया विजय के होश उड़ गए थे। जब यह कहानी ही ऐसी है तो इसे दुनिया को क्यों न दिखाया जाए, ऐसा सोचकर विजय ने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया। 

इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा में है प्रिया शेट्टिमर्शना का किरदार। इंस्पेक्टर गिरिजा के रोल ने उन्हें इतनी पहचान दिलाई है कि शायद अब उन्हें कुछ सालों तक काम के लिए इंतजार न करना पड़े। हो सकता है कि मौके खुद उनके दरवाजे पर दस्तक देने लगें। क्योंकि इंस्टाग्राम के ट्रोल पेजों पर भी इस अदाकारा की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म देखने वाले सभी ने उनकी शानदार एक्टिंग की तारीफ की है। लोग कह रहे हैं कि अगर ऐसी इंस्पेक्टर होतीं तो ये लड़के कभी गलत रास्ते पर न जाते। दुनिया में जितने भी बुरे लोग हैं, उन्हें सबक सिखातीं। 

बता दें कि इंस्पेक्टर के रोल में धमाल मचाने वाली प्रिया शेट्टिमर्शना मूल रूप से मैसूर की रहने वाली हैं। 'लक्ष्ण' सीरियल की हीरोइन विजयलक्ष्मी और इसी सीरियल में विलेन का किरदार निभाने वाली सुकृति उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं। ये तीनों जब भी समय मिलता है, लेडीज गैंग बनाकर घूमने निकल पड़ती हैं, कभी टूर पर तो कभी किसी मंदिर। करीब 16 सालों से ये रंगमंच से जुड़ी हुई हैं। सीरियल करें या फिल्में, थिएटर से इनका नाता नहीं टूटता। रंगमंच को ही अपना घर मानने वाली प्रिया ने मैसूर के मंड्या रमेश के निर्देशन में कई नाटकों में काम किया है। एक और बात, प्रिया शादीशुदा हैं। रंगमंच और फिल्म अभिनेता अविनाश उनके पति हैं। अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने वाली, फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली इस अदाकारा के अब चाहने वालों की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है। उनके फैंस का मानना है कि ऐसी कलाकार को और भी मौके मिलने चाहिए।

 

View post on Instagram