सार

दिलजीत दोसांझ ने नए साल पर पीएम मोदी से मुलाकात की। दिल-ल्यूमिनाटी टूर के बाद हुई इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई यह चर्चा का विषय है, खासकर टूर के दौरान हुए विवादों के बाद।

एंटरटेनमेंट डेस्क, diljit dosanjh dil luminati tour pm modi meeting । दिलजीत दोसांझ ने न्यू ईयर ईव लुधियाना में एक शानदार शो के साथ भारत में अपने दिल-ल्यूमिनाटी दौरे को खत्म किया। इसके बाद सिंगर-एक्टर ने 1 जनवरी को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि बातचीत के दौरान म्यूजिक के कई पहलुओं पर भी चर्चा हुई ।

दिलजीत दोसांझ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्टर ने उन्हें दिल-लुमिनाती का ऑफीशियल पोस्टर भेंट किया है। दिलजीत ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत, पीएम @narendramodi जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की!”



वहीं पीएम मोदी ने दिलजीत के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार चर्चा ! वह वास्तव में मल्टी टेलेंटेट और ट्रेडीशन का मिक्सअप है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ से जुड़े हुए हैं…”
 

 

दिलजीत दोसांझ इस वजह से रहे विवादों में

दिलजीत दोसांझ ने दो महीने तक देश भर में लाइव कॉन्सर्ट से अपने फैंस को एंटरटेन किया। दिल-लुमिनाटी का इंडिया लेग न्यू ईयर के ठीक पहले यानि 31 दिसंबर की रात में लुधियाना में एक शानदार शो के साथ संपन्न हुआ। इसके तत्काल बाद तुवे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गए। बता दें कि दिल-लुमिनाटी शो कई मायनों में विवादित रहा है। इसमें शराब और नशे से जुड़े गानों की प्रस्तुति पर खासा बवाल मचा। वहीं आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने ब्लैक एंड व्हाइट शो में इस मुद्दे को उठाया था। इस पर एक शो के दौरान उन्होंने बहुत तल्ख तरीके से जवाब भी दिया था। वहीं कई शिकायतें किए जाने के बावजूद उन्होंने अपने शो में नशे को प्रमोट करने वाले गानों की प्रस्तुति जारी रखी थी। वहीं वे अपने शो के दौरान राहत इंदौरी के केमशहूर शेर सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में- किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है, को भी पेश करते नजर आ चुके हैं।