Sunny Deol vs Dimple Kapadia: 5 मूवी में किया साथ काम, जानें कैसा रहा हाल
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने कितनी फिल्मों में साथ काम किया? यहां जानिए उनकी फिल्मों की पूरी लिस्ट और कुछ अनसुने किस्से।

डिंपल कपाड़िया 8 जून को अपना 68 वां जन्मदिन मना रही हैं। राजेश खन्ना से 16 की उम्र में शादी करने के बाद उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला। वे अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग रहने लगी थीं। इस दौरान सनी देओल के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी । दोनों ने कम से कम पांच फिल्मों में काम किया है जिसकी जानकारी हम शेयर कर रहे हैं।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की केमेस्ट्री पर्दे पर हमेशा शानदार दिखी है। दोनों ने बतौर लीड हीरो-हीरोइन जो फिल्मेंकी उसमें उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आई।
मंजिल- मंजिल
साल 1984 में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की फिल्म मंजिल मंजिल रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन नासिर हुसैन ने किया था। ये रोमांटिक ड्रामा मूवी थी। कमाई के आंकड़े तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
अर्जुन
साल 1985 में रिलीज सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की अर्जुन फिल्म को राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था। ये एक्शन ड्रामा मूवी थी। मूवी को क्रिटिक्स की तरफ से तारीफें मिली थी। यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
आग का गोला
साल 1989 में रिलीज सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की आग का गोला फिल्म को कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचान बनाने वाले डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। ये एक्शन ड्रामा मूवी है, बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज प्रदर्शन किया था।
नरसिम्हा
साल 1991 में रिलीज सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की नरसिम्हा मूवी को एन. चंद्रा ने डायरेक्ट किया था। बड़े बजट की एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था।
गुनाह
साल 1993 में रिलीज सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की गुनाह फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। एक्शन ड्रामा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज प्रदर्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

