सार
दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के शिकार हुए। उन्हें सरकारी आयोग में पद दिलाने का लालच देकर ठगों ने पैसे ऐंठ लिए। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. Disha Patani Father Cheated: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी फ्रॉड का शिकार हो गए। इसके बाद उन्होंने FIR दर्ज करवाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कथित गिरोह ने उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिलाने का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपए ठग लिए। इस घटना को सुनने के बाद सभी लोग हैरान हैं कि इतनी मोटी रकम दिशा के पिता ने ऐसे ही किसी को क्यों दे दी।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठगों ने दिशा के पिता जगदीश चंद्र को कॉल करके कहा कि हमारी सरकार में ऊपर तक पहुंच है। ऐसे में हम आपको किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवा सकते हैं। यह सब सुनकर जगदीश भी लालच में आ गए और उन्होंने इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए नकद और 20 लाख रुपए ठगों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा कर दिए। फिर कुछ दिन बाद जब दिशा के पिता ने पूछा कि कितनी प्रोसेस बड़ी, तो उन्होंने कहा कि आपको जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी। हालांकि, जब कई दिन तक कुछ भी नहीं हुआ, तो दिशा पाटनी के पिता ने ठगों से पैसे वापस मांगने लगे। ऐसे में ठग उन्हें धमकी देने लगे। इसके बाद पैसे न मिलने के बाद उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य साथ-साथ 5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया। ऐसे में पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस पद से रिटायर्ड हैं दिशा पाटनी के पिता
आपको बता दें कि दिशा पाटनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो बरेली की रहने वाली हैं। वहीं उनके पिता जगदीश पाटनी यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर्ड हुए हैं। दिशा की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम खुशी पाटनी है और वो भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं।
और पढ़ें..
100 बेटों की मां बन चुकी यह एक्ट्रेस! 58 की उम्र में भी है कुंवारी