सार

हाल ही में तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। अब इस खबर को सुनने के बाद तमन्ना के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इस समय वो आईपीएल 2023 के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल उन्हें आईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले की वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर मैच की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। कहा जा रहा है कि तमन्ना ने इस ऐप का प्रमोशन किया था। ऐसे में उन्हें गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को होना है पेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अब देखना खास होगा कि तमन्ना वहां जाती हैं या नहीं। तमन्ना भाटिया से पहले संजय दत्त को भी 23 अप्रैल समन भेजा गया था, लेकिन संजय उस समय वहां नहीं गए क्योंकि वो भारत में नहीं थे। इसके बाद संजय ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी डेट की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला?

आईपीएल को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं हर साल आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग भी होती है, जिससे कंपनी को काफी नुकान होता है। ऐसे में आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। आपको बता दें साल 2022 में वायकॉम 18 ने 2023 से लेकर 2027 तक के सीजन के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं। इसके लिए वायकॉम 18 ने लगभग 23,758 करोड़ रुपए की डील की है।

और पढ़ें..

ऋतिक रोशन की Ex वाइफ हुईं Oops मोमेंट का शिकार, कैमरे के सामने उड़ने लगी सुजैन खान की शॉर्ट स्कर्ट; देखें Video