Esha Deol Divorce: ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2024 में 11 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया। वहीं अब धर्मेंद्र के करीबियों ने बताया कि बेटी के इस फैसले के बाद उनका रिएक्शन कैसा था।
Dharmendra Reaction On Esha Deol Divorce: ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से साल 2024 में अलग होने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे। हालांकि, इस फैसले पर न ही ईशा ने और न ही भरत ने चुप्पी तोड़ी। वहीं अब ईशा के पिता धर्मेंद्र से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि धर्मेंद्र बेटी के इस फैसले से खुश नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र बेटी ईशा और भरत के अलग होने के फैसले से दुखी थे और चाहते थे कि वो इस फैसले के बारे में एक बारे फिर सोचे।
धर्मेंद्र बेटी ईशा के किस फैसले से हैं दुखी ?
धर्मेंद्र से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया, 'कोई भी माता-पिता अपने बच्चों का परिवार टूटता देखकर खुश नहीं हो सकते। धर्मेंद्र जी एक पिता हैं और उनका दर्द हर कोई समझ सकता है। ऐसा नहीं है कि वो अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि ईशा इस पर दोबारा क्यों सोचे। वो इस फैसले से काफी दुखी हैं, और यही वजह है कि वो चाहते हैं कि वे अलग होने के बार में दोबारा सोचें। ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी, दोनों के बेहद करीब हैं। अलगाव का बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरम जी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।'
ये भी पढ़ें..
Esha Deol Vs Bharat Takhtani: कमाई की रेस में कौन आगे, जानें कितनी है इनकी नेट वर्थ
कब और कहां हुई थी ईशा और भरत की शादी ?
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद, उन्होंने 2024 में अलग होने की घोषणा कर दी। हालांकि दोनों ने अपने अलग होने का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर पुष्टि की कि यह डिसीजन म्यूचुअल तरीके से हुआ है। ईशा ने साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में भरत से शादी कर ली और फिर एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। इस शादी से कपल के 2 बेटियां हैं। इसके बाद 2024 में दोनों अलग होने का फैसला किया। ईशा के इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे।
