पाकिस्तानी फवाद खान की Abir Gulaal में कितने इंडियन, 5 तो हीरोइन ही
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' रिलीज से पहले ही भारत में बैन हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहलगाम नरसंहार के बाद भारत सरकार ने 'अबीर गुलाल' को रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ...

अबीर गुलाल डायरेक्टर आरती एस. बागड़ी की फिल्म है, जिसका निर्माण विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि, राकेश सिप्पी और फिरूजी खान ने किया है। फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी।
फवाद खान 'अबीर गुलाल' से 9 साल के अंतराल बाद बॉलीवुड में लौटे हैं। इससे पहले उन्हें 2016 में रिलीज हुई 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उरी आतंकी हमले के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
अबीर गुलाल में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम गुलाल बजाज है, जबकि फवाद इस मूवी में अबीर सिंह के रोल में दिखाई देंगे। वाणी के अलावा इस फिल्म में और कौन इंडियन हीरोइनें दिखेंगी? डालिए एक नज़र...
रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी रिद्धि डोगरा भी अबीर गुलाल में अहम् रोल निभा रही हैं। रिद्धि को इससे पहले शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' और सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
बताया जा रहा है कि दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल 'अबीर गुलाल' में अहम् रोल में नजर आएंगी। 74 साल की फरीदा 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में मां का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं।
दिग्गज एक्ट्रेस सोनी राजदान का कथिततौर पर 'अबीर गुलाल' में अहम् रोल है। सोनी राजदान फिल्ममेकर महेश भट्ट की पत्नी, आलिया भट्ट की मां और रणबीर कपूर की सास हैं।
इंडो-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस लीसा हेडन का 'अबीर गुलाल' में अहम् रोल है। वे फिल्म में जैसमिन अरोड़ा के रोल में नज़र आएंगी। लीसा पिछली बार फवाद खान के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में नज़र आई थीं। उन्होंने 'अबीर गुलाल' से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।
'अबीर गुलाल' में ऊपर गिनाई गईं 5 हीरोइनों के अलावा परमीत सेठी, राहुल वोहरा, अमृत संधू, सुजॉय डे और देव अग्रवाल जैसे इंडियन कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

