सार
धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने थिएटर के अंदर नाचते-गाते फैंस का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "आप सभी के प्यार थैंक्स… वीडियो में कई फैंस मौजूद थे, जो फिल्म देखने के बाद गदर 2 के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस करने लगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल की गदर 2 ( Gadar 2 ) को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस मिली है । रिलीज के पहले दो दिनों में इसने 83.10 करोड़ का कलेक्शन किया है । वहीं अब धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने फिल्म के हालिया शो से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में गदर 2 के क्लाइमेक्स के बाद थिएटर में मौजूद दर्शक डांस करने लगते हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस मिली है ।
धर्मेंद्र ने किया पोस्ट
धर्मेंद्र ( Dharmendra ) ने थिएटर के अंदर नाचते-गाते फैंस का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "आप सभी के प्यार थैंक्स...
वीडियो में कई फैंस मौजूद थे, जो फिल्म देखने के बाद गदर 2 के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस करने लगे।
Gadar 2 की स्क्रीनिंग
धर्मेंद्र को शुक्रवार शाम को फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ गदर 2 की विशेष स्क्रीनिंग में पार्टीसिपेट करते देखा गया था । इस स्पेशल स्क्रीनिंग में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, सुभाष घई, उर्वशी रौतेला, सनी देयोल के छोटे बेटे राजवीर देयोल, बॉबी देयोल पत्नी तान्या और अमीषा पटेल भी मौजूद रहे।
गदर 2 की डिटेल
गदर 2, गदर की सीक्वल है जो 2001 में रिलीज़ हुई थी, और इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । ये मूवी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी । इसके 22 साल बाद, गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के रूप में अपनी भूमिकाएं रिपीट करते दिख रहे हैं। अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी जीते के रूप में लौट आए हैं। गदर 2 की कहानी 1971 के क्रश इंडिया मूवमेंट के इर्द-गिर्द गुथी गई है, क्योंकि तारा सिंह को अपने बेटे चरण जीत सिंह (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ता है।