गदर फिल्म के लास्ट में 'गदर 2' का टीजर दिखाया गया है ।  थिएटर में फुल साउंड में डायलॉग गूंजता है, दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।" ये डायलॉग दर्शकों पर ज़बरदस्त असर डालता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा 9 जून को रि रिलीज की गई है । इस मूवी का प्रीमियर 9 जून को मुंबई के जुहू पीवीआर में रखा गया है । गदर फिल्म के लास्ट में 'गदर 2' का टीजर ( Gadar 2' Teaser) दिखाया गया है, इसकी शुरुआत एक फीमेल वॉयस से होती है। थिएटर में फुल साउंड में डायलॉग गूंजता है, दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।" ये डायलॉग दर्शकों पर ज़बरदस्त असर डालता है।

गदर फिल्म के लिए लिखा गया था ये डायलॉग

यह डायलॉग साल 2001 में रिलीज़ हुई 'गदर' के लिए ही तय किया गया था । अनिल शर्मा इसका इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उस समय इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रमोशन में डायलॉग सुनाई दिया । वहीं अब इस दमदार डायलॉग का इस्तेमाल गदर 2 में किया गया हैै।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 के टीजर में 50 सेकंड का एक सीन है, इसमें तारा सिंह ( सनी देओल) की बहादुरी की बात करते हुए एक शख्स कहता है। "दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, नहीं तो दहेज में लाहौर ले जाएगा।"
गदर 2 में दर्शक इमोशन और एक्शन से भरपूर सीन देख सकेंगे । यह टीजर कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ट्विटर यूजर्स ने इस टीज़र की कुछ फोटो अपने अकाउंट पर शेयर की हैं। 

Scroll to load tweet…

उत्कर्ष शर्मा का भी होगा अहम रोल

गदर 2 में डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं । इससे पहले उत्कर्ष साल 2018 में रिलीज़ मूवी 'जीनियस' में नज़र आए थे । अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष स्टारर 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी और ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा तेजी से फिनिशिंग देने के लिए तैयार हो रहे हैं इसे छूता है। जी स्टूडियोज ( प्रोड्यूसर ) और अनिल शर्मा ( डायरेक्टर ) ने गदर के सीक्वल को बड़े पैमाने पर सूट किया है।

गदर के प्रीमियर के लिए स्पेशल गेस्ट को भेजा गया न्यौता 

2001में रिलीज़ हुई गदर के प्रीमियर में मीडिया के अलावा 'गदर' के कलाकारों, दिवंगत अमरीश पुरी और आनंद बख्शी की फैमिली को भी न्यौता भेजा गया है ।