सार
Gajraj Rao was frustrated about being ignored by Karan johar: गजराज राव ने करण जौहर और संजय लीला भंसाली द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने उन्हें इस बारे में एक नई सोच दी।
Gajraj Rao was frustrated about being ignored by Karan johar: पॉपुलर एक्टर गजराज राव इस समय अपनी वेब सीरीज 'दुपहिया' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बारे में बात की।
गजराज राव ने खुद को क्यों बताया कछुआ
गजराज राव ने बताया, 'मैं बहुत ज्यादा भेड़-चाल और बहुत ज्यादा भाग-दौड़ से बचता रहा हूं। मैं कछुआ बनकर खुश हूं। मैं खरगोश नहीं बनना चाहता। मुझे परेशानी पसंद नहीं है। कुछ साल पहले, मुझे एहसास हुआ कि मैं करण जौहर और संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों से संपर्क करने की कोशिश करूं। मैं वाकई उनके साथ काम करना चाहता था और मुझे नजरअंदाज किए जाने से निराशा हुई। उस समय मेरी पत्नी ने मुझे एक बहुत ही दिलचस्प बात बताई। उसने मुझसे कहा कि तुम उनके रडार पर भी नहीं हो। तुम करण जौहर के रडार पर नहीं हो। उनकी दुनिया दूसरे लोगों से बनी है। आपको उन फिल्म निर्माताओं पर विचार करना चाहिए, जो आपके साथ काम करना चाहते हैं। आपको उन्हें ही अपना करण जौहर और भंसाली मानना चाहिए।'
गजराज राव की करण जौहर-संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की मर चुकी है इच्छा
गजराज राव ने आगे बताया, 'मैंने इतने लंबे समय तक करण और भंसाली के साथ काम करने की उम्मीद रखी थी, और यह मुझे अंदर से खा रहा था। मैं उन्हें संदेश देने की कोशिश करता था, लेकिन वे किसी भी कारण से मुझसे संपर्क नहीं कर पाते थे। हितेश भाटिया मेरे रोहित शेट्टी हैं। सोनम नायर मेरे भंसाली हैं। ऐसा नहीं है कि मैं अब भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहता, लेकिन जब यह होना होगा तब होगा। मैं अब इसके बारे में ज्यादा परेशान नहीं हूं, उनके साथ काम करने की मेरी खतरनाक इच्छा मर चुकी है।' आपको बता दें इस समय गजराज राव प्राइम वीडियो की सीरीज 'दुपहिया' में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन्हें आखिरी बार 'मैदान', 'बैड न्यूज' और 'युधरा', जैसी फिल्मों में देखा गया था।