- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ganesh Chaturthi: हिंदू नहीं गणपति बप्पा के भक्त ये 5 स्टार, धूमधाम से मनाते हैं गणेशोत्सव
Ganesh Chaturthi: हिंदू नहीं गणपति बप्पा के भक्त ये 5 स्टार, धूमधाम से मनाते हैं गणेशोत्सव
Ganesh Chaturthi आते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। आम से लेकर खास तक सभी गणपति बप्पा के स्वागत के लिए बेताब रहते हैं। खास बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई गैर हिंदू सेलेब्स भी सालों से अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना करते आ रहे हैं।

1. सलमान खान
सलमान खान के घर में हर साल गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। बताया जाता है कि तकरीबन 11 साल पहले उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने इस परम्परा की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक पूरा खान परिवार ना सिर्फ अपने घर में गणपति बप्पा बैठाता है, बल्कि पूरे श्रद्धा भाव के साथ उनकी पूजा-अर्चना और उनका विसर्जन भी करता है।
2. शाहरुख़ खान
सुपरस्टार शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी हिंदू हैं। इसी के चलते उनके यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों को बराबर महत्व दिया जाता है। वे हर साल अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और पूरी आस्था के साथ परिवार समेत उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं। शाहरुख़ के घर के गणपति की तस्वीर कई बार सोशल मीडिया पर आ चुकी है।
3.सैफ अली खान
सैफ अली खान गणपति बप्पा के भक्त हैं। वे अक्सर लाल बाग़ के राजा के दर्शन के लिए जाते रहते हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में विराजित होने वाले गणपति दर्शन के लिए भी वे पहुंचते हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि वे और करीना कपूर अपने घर में भी बप्पा की स्थापना करते हैं और दोनों बेटों तैमूर और जहांगीर संग उनकी पूजा अर्चना करते हैं।
4. आमिर अली
टीवी एक्टर आमिर अली अपने घर में हर साल गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं। सालों से यह क्रम चला आ रहा है। कई बार इसके चलते कट्टरपंथियों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है। लेकिन उनकी मानें तो भगवान एक है और वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। गणपति उत्सव भी उनके लिए ईद के त्यौहार की तरह ही है।
5. रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा इसी साल उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब वे प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। भले ही वे क्रिश्चियन कम्युनिटी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन हिंदू धर्म में उनकी बेहद आस्था है। यही वजह है कि गणपति उत्सव के दौरान वे हर साल अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं और धूमधाम से इसे सेलिब्रेट करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।