Sunita Ahuja से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस पर आ चुका है Govinda का दिल
गोविंदा का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा। नीलम से शादी की बात तक पहुँची, पर नहीं बनी। दिव्या भारती, रानी, रवीना, माधुरी संग भी उनका नाम जुड़ा, आखिर में सुनीता से शादी की।
16

Image Credit : Social Media
नीलम कोठारी
गोविंदा और नीलम का नाम एक-दूसरे से जुड़ चुका है। दोनों शादी तक करने वाले थे, लेकिन फिर किसी कारण वो अलग हो गए।
26
Image Credit : Social Media
दिव्या भारती
एक समय था, जब गोविंदा, दिव्या भारती को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।
36
Image Credit : Social Media
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी और गोविंदा साल 2000 में फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया।
46
Image Credit : Social Media
रवीना टंडन
इस लिस्ट में रवीना टंडन का नाम भी शामिल है। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
56
Image Credit : Social Media
माधुरी दीक्षित
एक समय था, जब गोविंदा, माधुरी दीक्षित के प्यार में पागल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते को अफवाह ही बताया था।
66
Image Credit : Social Media
सुनीता आहूजा
- इसके बाद गोविंदा ने सुनीता आहूजा को डेट किया और फिर साल 1986 में शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम यशवर्धन और टीना आहूजा हैं।
Latest Videos