गोविंदा अपने पीक दौर में शूटिंग पर अक्सर घंटों लेट आते थे; अमिताभ बच्चन तक को उनका इंतजार करना पड़ता था। हालांकि उनके दौर में आए हीरो आगे निकल गए। वे अब काम की तलाश में रहते हैं।
Why did Govinda stay behind Akshay, Salman and Shahrukh: डांसिंग स्टार गोविंदा 90-2000 के दशक में बॉलीवुड के सुपरस्टार थे, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल हुआ करती थीं। उस समय एक्टिंग में उनकी छोटी-छोटी हरकतें, बोलने का स्टाइल, डांस स्टेप पर दर्शक खूब एंजॉय करते थे। कई बार तो पर्दे की तरफ सिक्के भी उछाले जाते थे। हालांकि सफलता कई बार इंसान को लापरवाह बना देती है। लेकिन कहावत है कि यदि आप समय की कद्र नहीं करेंगे तो वो भी आपका साथ छोड़ देगा। गोविंदा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके साथ में या उस ऐरा में डेब्यू करने वाले एक्टर जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे हीरो शामिल हैं, वे अब फिल्म इंडस्ट्री में एक-एक फिल्म से 100 करोड़ कमा रहे हैं, लेकिन गोविंदा के पास काम नहीं है।
जब टाइम अच्छा होता तो कोई घड़ी नहीं देखता: गोविंदा
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गोविंदा ने बताया कि उस दौर में वे अक्सर फिल्मों के सेट पर लेट आते थे। हालांकि उन्हें इसके लिए कभी बातें नहीं सुनने को मिलीं। कथित तौर पर बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में कई बार अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों को भी गोविंदा का घंटों इंतजार करना पड़ता था। इसमें गोविंदा की लेट-लतीफी की वजह से निर्देशक डेविड धवन को प्लानिंग तक बदलनी पड़ती थी और अमिताभ को सेट पर देर तक दूसरे सीन में बिजी रखना पड़ता था।
गोविंदा ने यह एक्सेप्ट किया कि जब टाइम अच्छा होता है और पॉप्युलैरिटी टॉप पर होती है, तब कोई घड़ी नहीं देखता। उन्होंने कहा, "जब हमारी तूती बोलती थी, तो कोई टाइम नहीं देखता था।" वह दौर ऐसा था जब वे एक ही समय पर चार-पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे, इस वजह से भी सेट पर आने में देर होती थी।
ये भी पढ़ें-
बड़े पिता की एक सीख और सक्सेज होते चले गए आमिर खान, खुद एक्टर ने बताया वो किस्सा
गोविंदा का रहा शानदार करियर
गोविंदा की फिल्मों का सफर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने लव 86, स्वर्ग, शोला और शबनम, खुदगर्ज, आंखें, राजा बाबू, हीरो नं.1, कुली नं.1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, जोडी नं.1 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. उनके कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग स्टाइल ने जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। 90 के दशक के बाद भी उन्होंने भागम भाग, पार्टनर, लाइफ पार्टनर जैसी फिल्में कीं, लेकिन उनका करियर फिर परवान नहीं चढ़ सका।
