- Home
- Entertainment
- Bollywood
- किस फिल्म में पहली बार धर्मेंद्र की हीरोइन बनी हेमा मालिनी, अब तक साथ की कितनी मूवी
किस फिल्म में पहली बार धर्मेंद्र की हीरोइन बनी हेमा मालिनी, अब तक साथ की कितनी मूवी
हेमा मालिनी 77 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1948 को तिरुच्चिराप्पल्ली में हुआ था। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हेमा ने सबसे ज्यादा फिल्में धर्मेंद्र के साथ की है। आइए, जानते हैं वो कौन सी मूवी है, जिसमें वे पहली बार धर्मेंद्र की हीरोइन बनी थीं।

हेमा मालिनी की धर्मेंद्र के साथ पहली फिल्म
हेमा मालिनी ने 1970 में आई फिल्म तुम हसीन मैं जवान में पहली बार धर्मेंद्र के साथ काम किया था। इसके डायरेक्टर भाप्पी सोनी थे। फिल्म में प्राण, राजेंद्र नाथ, हेलन, मोहन चोटी, अनवर हुसैन भी थे। फिल्म का बजट 70 लाख था और इसने 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया था।
हेमा मालिनी की फिल्में
हेमा मालिनी को फिर धर्मेंद्र के अलावा कई हीरोज के साथ काम करने का मौका मिलने लगा। उन्होंने शुरुआत में शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन आदि के साथ स्क्रीन शेयर की। पर सबसे ज्यादा फिल्में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ की।
ये भी पढ़ें... हेमा मालिनी की ये 10 धांसू फिल्में बना देगी मूड और मस्ती होगी फुल ऑन
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की फिल्में
पहली फिल्म में साथ करने के बाद हेमा मालिनी की जोड़ी धर्मेंद्र के साथ पसंद की जाने लगी। दोनों दूसरी फिल्म शराफत थी, जो 1970 में नजर आई थी। फिर नया जमाना में दोनों साथ दिखे। 1972 में आई फिल्म सीता और गीता ब्लॉकबस्टर रही और दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट हो गई।
कितनी फिल्में हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में 35 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 31 में दोनों ने एक दूसरे के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया। इसमें से 20 फिल्म हिट रही थीं। इनके नाम-शराफत, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात आदि हैं।
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी 77 साल की हो गईं हैं। वे इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। हालांकि, अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। वैसे, वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
हेमा मालिनी की डेब्यू फिल्म
हेमा मालिनी ने बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ फिल्मों से डेब्यू किया था। वे तेलुगु फिल्म इधु सथियम और पांडव वनवासम में नजर आईं थी। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों में उनका रोल एक डांसर का था।
बॉलीवुड में किस फिल्म से किया हेमा मालिनी ने डेब्यू
हेमा मालिनी ने 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इसमें राज कपूर लीड में थे। फिल्म के डायरेक्टर महेश कौल थे और ये मूवी डिजास्टर रही थी।
ये भी पढ़ें... Fashion Gala में दिखी हसीनाओं की कातिलाना अदाएं, SRK की बेटी सब पर भारी, देखें 8 PHOTOS