सार
हेमा मालिनी ने कहा कि “मेरी उनसे बहुत स्वीट मेमोरीज़ जुड़ी हुई हैं। वह मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। मुझे उनसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.' वह सेट पर बेहद कूल एंड कॉम रहा करते थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क । देव आनंद ( Dev Anand) की 100वीं जयंती पर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ( Hema Malini ) ने दिवंगत एक्टर को याद किया है। हेमा ने कहा कि उनकी विरासत आज भी कायम है । हेमा मालिनी के कानों में आज भी देव साहब के कुछ शब्द गूंजते हैं । हेमा, काम करती रहो, जिंदगी में और कुछ नहीं रखा है । देव आनंद की इस लाइन को वे मूलमंत्र मानकर काम करती हैं। लीजेंड एक्टर की 100वीं जयंती पर हेमा का कहना है कि देव आनंद या उनकी विरासत की जगह कोई और ले ही नहीं ले सकता ।
हेमा मालिनी के फेवरेट एक्टर थे देव आनंद
हेमा मालिनी ने कहा कि “मेरी उनसे बहुत स्वीट मेमोरीज़ जुड़ी हुई हैं। वह मेरे पसंदीदा एक्टर्स में से एक थे। मुझे उनसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.' वह सेट पर बेहद कूल एंड कॉम रहा करते थे। हर सीन बिना किसी टेंशन कर जाते थे। कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो काम करते समय एक तरह की टेंशन क्रिएट कर देते हैं। लेकिन देव साहब के मामले में ऐसा नहीं था ।
हेमा को आज भी याद उनकी कही वो बात
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि, “वह बहुत लविंग पर्सन थे, उन्होंने कभी किसी के दूसरे मामलों में इंटरफियर नहीं किया।' बस काम करते थे. वह मुझे एनकरेज करते थे, 'आओ हेमा, काम करती रहो। और क्या ही रखा है जिंदगी में' । आज तक उनके जैसा कोई नहीं आया। वह अकेले थे । यह बेहद में दुखद है कि हमने ऐसे रत्न को खो दिया है।
देव आनंद, हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्में
यह देव आनंद के साथ जॉनी मेरा नाम (1970) ने मालिनी को एक बड़ा स्टार बना दिया था । दोनों ने शरीफ बदमाश (1973), जोशीला (1973), छुपा रुस्तम (1973) और अमीर गरीब (1974) जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। हेमा मालिनी ने बताया कि वह हमेशा काम करने के लिए बेचैन रहते थे, "हाथ में छड़ी लेकर सेट पर घूमते रहते थे । वे फिल्म की क्रू के साथ पूरे दिन की प्लानिंग करते रहते थे।