- Home
- Entertianment
- Bollywood
- PHOTOS: 22 साल में ऐसी दिखने लगी देवीप्रसाद की 'पोती', हेराफेरी की इस एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल
PHOTOS: 22 साल में ऐसी दिखने लगी देवीप्रसाद की 'पोती', हेराफेरी की इस एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल
फिल्म 'हेराफेरी' का एक-एक किरदार आज भी लोगों के जेहन में है। फिल्म में देवी प्रसाद नाम का किरदार भी था, जिसकी एक पोती थी, जिसे बचाने राजू, श्याम और बाबू भैया अपनी जान दांव पर लगा देते हैं। क्या आप जानते हैं देवीप्रसाद की वो पोती अब बड़ी हो चुकी है।
| Published : Feb 23 2023, 07:32 PM IST / Updated: Feb 23 2023, 07:35 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि 22 साल पहले आई फिल्म 'हेरा फेरी' में देवी प्रसाद का रोल कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था। वहीं उनकी पोती रिंकू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट एन एलेक्सिया एनरा ने प्ले किया था।
हालांकि, एलेक्सिया एनरा ने बाद में फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। एलेक्सिया एनरा अब बच्ची नहीं, बल्कि काफी बड़ी हो चुकी हैं। एलेक्सिया के इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं।
एलेक्सिया के इंस्टाग्राम के मुताबिक, वो अब एक बिजनेसवुमन और एनवायर्नमेंटल कंसलटेंट हैं। उन्होंने अपने बायो में खुद को एंटरप्रेन्योर बताया है और वो Wasted Solutions नाम से अपना बिजनेस चलाती हैं।
बता दें कि एलेक्सिया एनरा ने 3 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वो आगे भी फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके मां-बाप ऐसा नहीं चाहते थे।
एलेक्सिया जब 3 साल की थीं तो उन्होंने एक तमिल फिल्म अव्वई षनमुगी में काम किया था। यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। बाद में यही फिल्म 'चाची 420' के नाम से हिंदी में रिलीज हुई थी, जिसमें कमल हासन ने काम किया है।
बता दें कि एलेक्सिया ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि उनके मां-बाप ने 'हेरा फेरी' में उन्हें सिर्फ इस वजह से काम करने दिया, क्योंकि ये मूवी गर्मियों में शूट की गई थी। उस वक्त उनके स्कूल में समर वेकेशन चल रहे थे।
बात अगर एलेक्सिया की एजुकेशन की करें तो उन्होंने ग्रैजुएशन किया है। इसके साथ ही वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब भी कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान एलेक्सिया ने कहा था कि अब वो एक्टिंग की दुनिया में कमबैक नहीं करना चाहती हैं। उनका कहना है कि जब मैं छोटी थी, तब बहुत अच्छी एक्टर थी।
एलेक्सिया के मुताबिक, मुझे नहीं लगता है कि अब मैं पहले की तरह अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं। इसलिए अब मैं चाहती हूं कि इस फील्ड से दूर ही रहूं।
ये भी देखें :