- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो फिल्म जिसमें ऐश्वर्या राय दिखीं सबसे हसीन, 20 सेकंड का Kiss सीन कर मचाया था हंगामा
वो फिल्म जिसमें ऐश्वर्या राय दिखीं सबसे हसीन, 20 सेकंड का Kiss सीन कर मचाया था हंगामा
यशराज फिल्म्स की धूम 2 की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। ये धूम सीरीज की दूसरी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था और छप्पड़ फाड़ कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर संजय गढ़वी। जानते हैं फिल्म से जुड़े फैक्ट्स...

फिल्म धूम 2 को 19 साल पूरे
डायरेक्टर संजय गढ़वी की फिल्म धूम 2 को 19 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 24 नवंबर 2006 में रिलीज हुई थी। ये वो पहली फिल्म हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय का सबसे ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देखने मिला था। पूरी फिल्म में ऐश्वर्या छाई रही थीं।
मल्टीस्टारर फिल्म धूम 2
प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म धूम 2 एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु, रिमी सेन लीड रोल में थे। फिल्म में ऋतिक का निगेटिव रोल था, तो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें... Mastiii 4 के कलाकारों को मिली कितनी फीस, 3 को तो मेकर्स ने लाखों में निपटाया
ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय का किसिंग सीन
फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय का किसिंग सीन था, जिससे काफी गदर भी मचा था। ऐश्वर्या ने पहली बार किस सीन दिया था। इस सीन की वजह से बच्चन फैमिली काफी खफा थी, क्योंकि उस दौरान अभिषेक-ऐश्वर्या की सगाई हो चुकी थी। बच्चन फैमिली ने इस सीन को हटवाने के लिए काफी जोर लगाया था, लेकिन मेकर्स ने मना कर दिया था।
क्यों दिया था ऐश्वर्या राय ने किसिंग सीन
ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने धूम 2 में किसिंग सीन क्यों दिया था। उन्होंने कहा था- उस दौरान किसिंग सीन आम हो गए थे। उस सीन को भी बदलते वक्त के हिसाब से शूट किया गया था। जब वो सीन शूट हुआ था तो ये सिर्फ रोमांटिक सीन नहीं था, इसमें डायलॉग भी थे। हालांकि, फिल्म में किस करते वक्त वे कम्फर्टेबल नहीं थी।
ऐश्वर्या राय ने ने 10 दिन घटाया था
आदित्य चोपड़ा ने ऐश्वर्या राय को अपने किरदार के लिए 10 दिन में 5 किलो वजन कम करने को कहा था। वे चाहते थे कि ऐश्वर्या अपने किरदार में परफैक्ट, फिट और खूबसूरत दिखे। कहा जाता है कि ऐश्वर्या ने वजन कम करने काफी मेहनत की थी।
धूम 2 का बजट और कमाई
धूम 2 एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसे 35 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस जोरदार हंगामा किया था। इसने 151 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2006 की सबसे कमाऊ फिल्म थी।
धूम 2 स्टारकास्ट फीस
फिल्म धूम 2 के लिए सबसे ज्यादा फीस ऋतिक रोशन को 20-25 करोड़ रुपए मिले थे। अभिषेक बच्चन को 5-6 करोड़, ऐश्वर्या राय को 2-3 करोड़ और उदय चोपड़ा को 1.5 करोड़ रुपए फीस मिली थी।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar के 5 स्टार्स में कौन सबसे ज्यादा अमीर, जानें एक-एक की संपत्ति के बारे में